Nagpur Truck Accident: दोपहिया वाहन से गिरे और ट्रक के पहियों से कुचला, दोनों भाइयों के सर धड़ से अलग, भयावह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 20, 2024 12:53 IST2024-08-20T12:52:12+5:302024-08-20T12:53:36+5:30

Nagpur Truck Accident: पीड़ितों की पहचान अस्तिकला गांव के निवासी संदीप चंद्रभान कांडे (34) और 28 वर्षीय भाई प्रवीण के रूप में हुई है।

Nagpur Truck Accident Heads Severed From Bodies In Horrific Bike-Truck Accident In Nagpur | Nagpur Truck Accident: दोपहिया वाहन से गिरे और ट्रक के पहियों से कुचला, दोनों भाइयों के सर धड़ से अलग, भयावह

सांकेतिक फोटो

HighlightsNagpur Truck Accident: संदीप मध्य प्रदेश के पचमढ़ी गया था। Nagpur Truck Accident: विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए।Nagpur Truck Accident: कमलेश्वर लौटते समय उसका भाई प्रवीण उसे लेने गया।

Nagpur Truck Accident: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कमलेश्वर तालुका में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसा बेहद भयावह था जिसमें दोनों भाइयों के सर धड़ से अलग हो गए थे। कमलेश्वर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे सेलू गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की पहचान अस्तिकला गांव के निवासी संदीप चंद्रभान कांडे (34) और उसके 28 वर्षीय भाई प्रवीण के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘संदीप मध्य प्रदेश के पचमढ़ी गया था। कमलेश्वर लौटते समय उसका भाई प्रवीण उसे लेने गया। दोनों भाइयों के दोपहिया वाहन से घर लौटते वक्त यह हादसा हुआ।’’ उन्होंने बताया कि डिवाइडर में एक छोटी जगह से सड़क पार करने की कोशिश करते समय वह विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए।

टक्कर लगने के कारण दोनों अपने दोपहिया वाहन से गिर गए और ट्रक के पहियों से कुचल गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों के सिर धड़ से अलग हो गए। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों के क्षत-विक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ ‘हिट-एंड-रन’ का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Web Title: Nagpur Truck Accident Heads Severed From Bodies In Horrific Bike-Truck Accident In Nagpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे