भाई नहीं बोलने पर आगबबूला हुए गुंडे, नाबालिग साथियों की मदद से युवक पर जानलेवा हमला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2021 14:28 IST2021-04-05T14:28:04+5:302021-04-05T14:28:43+5:30
नागपुर का मामलाः जख्मी गोपाल विजय देशकरी (25) सहयोग नगर तथा आरोपी कुणाल उर्फ रायडर कृष्णा खड़से (22) अंगुलिमाल नगर तथा उसके दो साथी हैं.

भाई भूपेंद्र जांभुलकर, शैलेंद्र जांभुलकर और पिता देवीदास जांभुलकर को गिरफ्तार किया गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुरः भाई नहीं बोले जाने से आगबबूला हुए गुंडे ने नाबालिग साथियों की मदद से एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. यह वारदात कपिल नगर के पाटनकर चौक पर हुई.
जख्मी गोपाल विजय देशकरी (25) सहयोग नगर तथा आरोपी कुणाल उर्फ रायडर कृष्णा खड़से (22) अंगुलिमाल नगर तथा उसके दो साथी हैं. रायडर उत्तर नागपुर का कुख्यात गुंडा है. उसकी परिसर में दहशत है. 1 अप्रैल को जरीपटका के रिपब्लिकन नगर में हुई अपराधी रोहित वाघमारे की हत्या के बाद से वह बौखलाया हुआ था.
रोहित ही उसे भोजन और पैसे देता था. रोहित के जरीपटका में काफी समर्थक थे. उसकी अंत्येष्टि के दौरान रायडर और उसके साथियों ने हंगामा भी मचाया था. रोहित की हत्या में हर्षेंद्र देवीदास जांभुलकर (34), उसके भाई भूपेंद्र जांभुलकर, शैलेंद्र जांभुलकर और पिता देवीदास जांभुलकर को गिरफ्तार किया गया है.
शनिवार की अपराह्न गोपाल देशकरी, अपने मित्र धीरज पंचारिया के साथ पाटनकर चौक पर बैठा था. उसी वक्त रायडर अपने दो नाबालिग साथियों के साथ वहां आया. रायडर 'तू मुझे कुणाल भाई क्यूं नहीं बोलता है' कहकर गोपाल से विवाद करने लगा. अपनी बात को गंभीरता से नहीं लिए जाने से रायडर और उसके नाबालिग साथी गोपाल से मारपीट करने लगे.
उन्होंने लात-घूसों से पिटाई कर दी. रायडर ने चाकू से हमला कर दिया. उसने गले पर वार किया. गोपाल के नीचे झुक जाने से चाकू उसकी आंख के पास लगा. गोपाल को जख्मी करके आरोपी फरार हो गए. कपिल नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया. रायडर के खिलाफ सख्त प्रतिबंधक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है.