ठळक मुद्देपुलिस ने कहा कि आरोपी और महिला के बीच पिछले सात महीने से संबंध हैं।विवाहेतर संबंध की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है।
नागपुरः नागपुर जिले के वाघोड़ा गांव से एक अजब मामला सामने आया है। यहां विवाहेतर संबंध रखने वाले एक शख्स ने प्रेमिका द्वारा साथ रहने से इनकार करने पर उसके पिता की दुकान व मिनी ट्रक में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका के पिता की सब्जी की दुकान थी।
पुलिस ने कहा कि आरोपी और महिला के बीच पिछले सात महीने से संबंध हैं, जिसके चलते उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। पुलिस ने कहा कि जब उसकी प्रेमिका ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया, तो उस व्यक्ति ने उसके पिता की दुकान और मिनी ट्रक में आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।