ठळक मुद्देसनसनीखेज वारदात में अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली.सोमवार की सुबह इस घटना का खुलासा होने के बाद परिसर में खलबली मच गई.पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे आलोक भी फांसी पर लटका मिला.
नागपुरः तहसील थाना क्षेत्र के पांचपावली रेलवे फाटक परिसर, चीमापेठ में रविवार की रात सनसनीखेज वारदात में अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली.
सोमवार की सुबह इस घटना का खुलासा होने के बाद परिसर में खलबली मच गई. पारिवारिक सूत्रों का दावा है कि पारिवारिक कलह की वजह से आरोपी ने यह कदम उठाया. आरोपी आलोक अशोक माटुरकर ने अपनी पत्नी विजया माटुरकर, बेटी परी, बेटा साहिल, सास लक्ष्मी देवीदास बोबड़े और साली अमिशा देवीदास बोबड़े की रविवार रात में हत्या कर दी.
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो उसे आलोक भी फांसी पर लटका मिला. पुलिस का अनुमान है कि परिवार के 5 लोगों की हत्या करने के बाद आलोक ने फांसी लगा ली.