नागपुरः पति ने पत्नी को पीटा, बाप आकर बेटी को ले गया, दामाद को आया गुस्सा और ससुराल जाकर ससुर को चाकू से गोंदकर मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 13:11 IST2025-05-24T13:10:42+5:302025-05-24T13:11:35+5:30

आरोपी पंकज देवराओ गजभिये (30) ने अपने ससुर अरुण ध्यानदेव भगत (65) पर तेजधार हथियार से हमला किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Nagpur Husband beat his wife father came took daughter son-in-law got angry went his in-laws house stabbed his father-in-law to death knife | नागपुरः पति ने पत्नी को पीटा, बाप आकर बेटी को ले गया, दामाद को आया गुस्सा और ससुराल जाकर ससुर को चाकू से गोंदकर मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsशादी के बाद से ही उनके रिश्ते में घरेलू हिंसा के चलते तनाव बना हुआ था।घर पर पत्नी की पिटाई की जिसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी।नाराज आरोपी बोरखेड़ी स्थित उनके घर पहुंचा और भगत पर हमला कर दिया।

नागपुरःमहाराष्ट्र के नागपुर शहर में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने ससुर की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम बुटीबोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरखेड़ी गांव में हुई। अधिकारी के अनुसार, आरोपी पंकज देवराओ गजभिये (30) ने अपने ससुर अरुण ध्यानदेव भगत (65) पर तेजधार हथियार से हमला किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि गजभिये की पिछले साल भगत की बेटी से शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके रिश्ते में घरेलू हिंसा के चलते तनाव बना हुआ था। अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि शुक्रवार सुबह आरोपी ने अकोली स्थित अपने घर पर पत्नी की पिटाई की जिसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद भगत अपनी बेटी को अपने साथ ले गए। पुलिस के अनुसार, इससे नाराज आरोपी बोरखेड़ी स्थित उनके घर पहुंचा और भगत पर हमला कर दिया। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Nagpur Husband beat his wife father came took daughter son-in-law got angry went his in-laws house stabbed his father-in-law to death knife

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे