पिता की गोद गोद में बैठी चार साल की बालिका की मौत, संतुलन बिगड़ा और गिरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2021 22:10 IST2021-04-04T22:08:59+5:302021-04-04T22:10:00+5:30

चार साल की बालिका पायल को 30 मार्च की रात उसके पिता प्रेमदास कुंभरे गोद में बिठाकर एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी में ले जा रहे थे.

nagpur crime Four-yearold girl sitting her father's lap dies balance deteriorates and falls | पिता की गोद गोद में बैठी चार साल की बालिका की मौत, संतुलन बिगड़ा और गिरा

कलमना पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.

Highlights अंधेरा होने से प्रेमदास का संतुलन बिगड़ गया.पायल के सिर और पैर पर गहरी चोट आ गई.वह बेटी सहित नीचे गिर पड़े.

नागपुरः  पिता का पैर फिसलने से गोद में बैठी चार साल की बालिका की मौत हो गई. यह हादसा कलमना के भरतवाड़ा में हुआ.

चार साल की बालिका पायल को 30 मार्च की रात उसके पिता प्रेमदास कुंभरे गोद में बिठाकर एक झोपड़ी से दूसरी झोपड़ी में ले जा रहे थे. अंधेरा होने से प्रेमदास का संतुलन बिगड़ गया. वह बेटी सहित नीचे गिर पड़े. इससे पायल के सिर और पैर पर गहरी चोट आ गई. उसका मेडिकल में उपचार चल रहा था. उपचार के दौरान पायल ने दम तोड़ दिया. कलमना पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.

हाथ नहीं आ रहे धोखाधड़ी के आरोपी सोसायटी पदाधिकारीः एक प्लॉट दो लोगों को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले सोसायटी के पदाधिकारी बेलतरोड़ी पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं. सीताबर्डी मुकुंद श्यामलाल गोटे (65) दीक्षित वाड़ा, सीताबर्डी की 9 एकड़ खेती थी. उन्होंने पांच एकड़ खेती क्राउन सोसायटी और चार एकड़ मिलिंद सोसायटी को बेची थी.

इसके बाद गोटे ने क्राउन सोसायटी के तत्कालीन अध्यक्ष नारायण जगबाजी पाहुणे (80) गरोबा मैदान, लकड़गंज और मिलिंद सोसायटी के तत्कालीन अध्यक्ष शालिकराम उद्धवजी ढोरे (77) नागभूमि लेआउट की मदद से एक प्लॉट की दो-दो लोगों को बिक्री की. मध्यमवर्गीय लोगों ने यह प्लॉट खरीदे थे. इसके बाद राहुल राऊत ने बेलतरोड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने गोटे, पाहुणे तथा ढोरे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी गायब हो गए है. वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहे है. आरोपियों की धोखाधड़ी के और भी कई पीडि़त होने का अनुमान है. उनके पकड़े जाने पर सच्चाई पता चल सकती है.

Web Title: nagpur crime Four-yearold girl sitting her father's lap dies balance deteriorates and falls

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे