नागपुर: कहासुनी के बाद 30 वर्षीय ऑटो चालक की पीटकर हत्या!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 15, 2019 08:10 IST2019-12-15T08:10:45+5:302019-12-15T08:10:45+5:30

दुकान के भीतर ही इप्पू से मारपीट हुई जिसके बाद वह घर चला गया लेकिन अंदरूनी मार होने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे परिजन मेयो अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इप्पू को मृत घोषित किया.

Nagpur: A 30-year-old auto driver was beaten to death after an altercation! | नागपुर: कहासुनी के बाद 30 वर्षीय ऑटो चालक की पीटकर हत्या!

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनागपुर के हुड़केश्वर के दिघोरी नाका रोड की एक शराब भट्ठी के पास हुई मारपीट के बाद 30 वर्षीय ऑटो चालक की मौत होने की खबर है. शराब भट्टी के पास कुछ लोगों के साथ ऑटो ड्राइवर का विवाद हुआ, जहां उसे जमकर पीटा गया।

नागपुर के हुड़केश्वर के दिघोरी नाका रोड की एक शराब भट्ठी के पास हुई मारपीट के बाद 30 वर्षीय ऑटो चालक की मौत होने की खबर है. मृतक राऊतनगर निवासी इरफान उर्फ इप्पू पठान है. यह घटना दोपहर 2 बजे हुई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इप्पू दोपहर को दिघोरी नाके के पास की भट्ठी पर रुका था. वहां उसका कुछ लोगों से विवाद हो गया. दुकान के भीतर ही इप्पू से मारपीट हुई जिसके बाद वह घर चला गया लेकिन अंदरूनी मार होने से उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे परिजन मेयो अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इप्पू को मृत घोषित किया.

सूचना मिलने पर हुड़केश्वर, अजनी पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई. घटना स्थल के पास के सीसीटीवी फुटेज भी लिए गए. देर रात खबर लिखे जाने तक पुलिस टीम जांच में जुटी हुई थी.

Web Title: Nagpur: A 30-year-old auto driver was beaten to death after an altercation!

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे