बिहार में शराबबंदीः शराब माफिया से डील कर रहे थे दारोगा ब्रज किशोर यादव, रुपया और एक ट्रक शराब के साथ अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: February 27, 2021 21:03 IST2021-02-27T16:37:51+5:302021-02-27T21:03:06+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में करजा थाना प्रभारी ब्रज किशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब धंधेबाज से डील कर रहे थे।

muzaffarpur sub inspector Brij Kishore Yadav arrested dealing liquor mafia smuggler rupee truck bihar patna | बिहार में शराबबंदीः शराब माफिया से डील कर रहे थे दारोगा ब्रज किशोर यादव, रुपया और एक ट्रक शराब के साथ अरेस्ट

ट्रक को कब और कहां भेजना है, ये धंधेबाज वहां बताने पहुंचेे थे।

Highlightsवर्तमान में करजा थानेदार के छुट्टी पर होने के कारण ब्रज किशोर यादव प्रभार में थे।शुक्रवार देर रात कच्ची पक्की में शराब माफिया से डील करने पहुंचे थे।हिरासत में लिया गए संदिग्ध से पता किया जा रहा है कि उक्त स्प्रिट की खेप कहां से और किसने मंगवाई थी।

पटनाः बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार के दावे के विपरीत पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से शराब तस्करी का धंधा लगातार फल-फूल रहा है।

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले में शराब माफिया से डील करने में करजा थाना प्रभारी थानेदार ब्रज किशोर यादव को उत्पाद विभाग की टीम ने रुपया व एक ट्रक शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्हें कच्ची पक्की से पकड़ा गया है। फिलहाल उन्हें पूछताछ के लिये नगर थाना में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दारोगा स्प्रिट से भरे टैंकर से पैसों की मांग कर रहा था।

इसी दौरान विभाग ने उन्हें पकड़ लिया। वहीं एक अन्य मामले में विभाग ने एक चौकीदार को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए दारोगा का नाम ब्रज किशोर यादव बताया गया है। बताया जा रहा है कि कच्ची पक्की में एलटीएफ ने स्पिरिट लदा ट्रक पकड़ा था, वहीं पर एक धंधेबाज से आरोपी प्रभारी थानेदार ढाई लाख रुपये में डील कर रहे थे।

इसी दौरान टीम ने उसे दबोच लिया। नगर डीएसपी ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। सत्यापन होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, जिस दारोगा को पैसे लेते हुए पकड़ा गया है। उन पर पहले भी कार्रवाई की गई है। बताया गया कि ब्रज किशोर यादव पर करजा थाना से पूर्व जिले के सदर थाने में पदस्थापित थे।

लगभग एक माह पहले उन पर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवर ब्रिज के नीचे भैंस व्यापारी से दो लाख रुपए छीनने का आरोप लगा था। इन पैसों को लेकर वह फरार हो गए थे। मामले ओवरब्रीज के पास लगे सीसीटीवी से इस पूरी घटना की सच्चाई सामने आने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस कप्तान ने उन्हें करजा थाना में भेज दिया था।

वर्तमान में करजा थानेदार सरोज कुमार के छुट्टी पर होने के कारण ब्रज किशोर यादव प्रभार में थे। हाल में ही करजा क्षेत्र से एक महिला सरपंच को शराब के व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सरपंच के घर से अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा था। पुलिस ने सरपंच सहित कई अन्य के घरों से छापेमारी के दौरान बडी मात्रा में शराब बरामद किया था।

Web Title: muzaffarpur sub inspector Brij Kishore Yadav arrested dealing liquor mafia smuggler rupee truck bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे