लाइव न्यूज़ :

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में सामने आए भयावह आंकड़ेः 34 लड़कियों से बलात्कार, 6 गर्भवती, 3 का गर्भपात!

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2018 15:15 IST

मुजफ्फरपुर अल्पवास गृह यौन शोषण मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। लड़कियों को सहारा देने के बदले होती थी जिस्मफरोशी!

Open in App

पटना, 28 जुलाईःबिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित बालिका अल्पवास गृह यौन शोषण कांड में आंकड़े और भी ज्यादा भयावह हो गये हैं। बालिका गृह की 42 में से 34 बच्चियों से बलात्कार की बात सामने आई है। मुजफ्फरपुर एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि अब तक 34 बच्चियों से रेप की पुष्टि हुई है। जबकि अभी और रिपोर्ट आनी बाकी है।  

यहां बता दें कि पहले 29 बच्चियों से रेप की बात पुष्ट हुई थी। हालांकि, बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने मुजफ्फरपुर जिला स्थित एक बालिका अल्पवास गृह की बालिकाओं के यौन उत्पीडन मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दे दिये हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नया और हैरान कर देने वाला तथ्य सामने आया है। बालिका गृह में काम करने वाली महिला कर्मचारी न केवल रेप में साथ देती थीं बल्कि खुद भी बच्चियों का यौन शोषण करती थीं।

मोकामा नाजरथ अस्पताल में इलाजरत बच्चियों ने बयान दिया है कि उनके साथ महिला कर्मचारियों ने बेहद अमानवीय व्यवहार किया है। एक 16 साल की किशोरी ने बयान दिया है कि बालिका गृह में नींद की गोलियां खाने में मिला कर देने के बाद इनके साथ गलत काम किया जाता था। सुबह जागने के बाद दर्द होता था। देखभाल करने वाली इंदु आंटी ही उन्हें बताती थीं कि इनके द्वारा ही गलत काम किया गया है।

वहीं, यौनशोषण होने के कारण कई सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज से पीडित हो गई हैं। उनमें से सबसे ज्यादा बेड-वेटिंग (बिस्तर पर पेशाब कर देना) से पीडित हैं। इलाज कर रहे एक मनोचिकित्सक ने बताया कि सभी का इलाज किया जा रहा है। बेड-वेटिंग सभी में एक कॉमन बीमारी के रूप में सामने आई है। यह बता रहा है कि सभी के दिलोदिमाग पर यौन शोषण घर कर गया है और इसी वजह से उनके साथ यह समस्या आ रही है।

बताया जाता है कि बच्चियों के यौन शोषण मामले में महिला कर्मचारियों की मिलीभगत बेहद आम थी। 15 साल की लडकी ने बयान दिया है कि ब्रजेश सर द्वारा रेप किया गया था। जिसमें सभी स्टाफ की मिलीभगत थी। एक 10 साल की बच्ची ने बताया है कि आंटी किरण, चंदा, नीलम और हेमा आदि ही उन्हें ब्रजेश के कमरे में जाकर सोने को बोलती थीं और किसी से मिलने की बात कहा करती थी। ये सभी मारपीट के साथ गलत काम की बात किया करती थीं।

10 साल की एक लड़की जिसने बाहर से लड़कों के आने की बात बतायी है उसने भी कहा है कि गलत काम के बाद मारपीट में किरण, मंजू, मीनू, हेमा, नेहा और चंदा आंटी शामिल होती थीं। अनौपचारिक बातचीत में इन लडकियों ने बताया है कि डर के मारे सभी एक साथ हाथ जोड़ कर सोती थीं ताकि उनकी रक्षा हो सके।

लेकिन सभी को उठा कर महिला कर्मचारी ही ले जाती थीं। इनके साथ दुष्कर्म होता था। यौन शोषण के इस बडे मामले में रेप पीड़ित 34 नाबालिग लड़कियों में 6 गर्भवती हो गई थीं। इनमें से 3 का अबॉर्शन भी करवाया गया था। मेडिकल जांच में साबित हुआ है कि गर्भवती हुई अधिकतर लड़कियों की उम्र सात से 14 वर्ष के बीच है।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामलाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार