मुजफ्फरपुरः आशिकी में फंसे इमाम, सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती भारी, रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 12, 2021 21:13 IST2021-08-12T21:11:26+5:302021-08-12T21:13:12+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले साहेबगंज मस्जिद के इमाम ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी परेशानी बताई है.

Muzaffarpur Imam trapped love friendship girl social media make video viral not giving money | मुजफ्फरपुरः आशिकी में फंसे इमाम, सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती भारी, रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी

इमाम की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Highlightsसोशल मीडिया से ठगी के मामलों में काफी इजाफा हुआ है.सोशल मीडिया पर एक युवती उसकी दोस्ती हुई थी.वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने की धमकी दी जा रही है.

पटनाः बिहार में मस्जिद के इमाम साहब अजान और बच्चों को तालीम देते-देते प्यार की पींगे भी बढ़ाने लगे और वह उसमें फंस गये. अब उस लड़की ने इमाम साहब को उनकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देने की धमकी देते हुए रुपये की मांग कर दी है.

 

इससे इमाम साहब परेशान हो गये हैं. दरअसल, बिहार में भी इन दिनों सोशल मीडिया से ठगी के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. बताया जाता है कि ठगों ने एक गैंग बनाया है, जिसमें कुछ लड़कियां भी शामिल हैं. गैंग की लड़कियां पहले युवाओं से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करती हैं. फिर धीरे-धीरे बातचीत के ही क्रम में लोगों को वीडियो कॉल कर न्यूड हो जाती हैं.

सामने वाले को भी न्यूड होने के लिए प्रेरित करती हैं और फुटेज बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करती हैं. ऐसे ही मकड़जाल में मौलवी साहब भी फंस गये हैं. घटना मुजफ्फरपुर जिले साहेबगंज मस्जिद के इमाम ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी परेशानी बताई है. इमाम ने बताया कि उससे सोशल मीडिया पर दोस्ती कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और अब उससे रुपये मांग रहे हैं.

उन्होंने बताया कि रुपये नहीं देने पर आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है. इमाम ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवती उसकी दोस्ती हुई थी. इसके बाद चैट से बात होने लगी. फिर उसने वीडियो कॉल भी किया. कॉल के बाद उसने हमारी आपत्तिजनक तस्वीर ले ली और अब हमारी सोशल मीडिया की आईडी को हैक कर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं.

इसके अलावा एक मोबाइल से धमकी भी दी जा रही है. उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पर डिटेल निकलाने पर धमकी देने वाले का नंबर हैदराबाद के किसी संदीप कुमार सिंह का बता रहा है. इसके अलावा एक अलग नंबर से रुपए की डिमांड की जा रही है.

रुपए नहीं देने पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालने की धमकी दी जा रही है. इमाम का दावा है कि उसने जब रुपए नहीं दिए तो लडकी ने एक सोशल साइट पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डाल भी दिया है. उन्होंने कहा कि इससे वह काफी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. इमाम की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Web Title: Muzaffarpur Imam trapped love friendship girl social media make video viral not giving money

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे