मुजफ्फरपुर कांड: CBI आरोपी ब्रजेश ठाकुर रिमांड लेने की कर रही तैयारी, जेल अधीक्षक से मांगी हेल्थ रिपोर्ट     

By एस पी सिन्हा | Updated: August 9, 2018 20:09 IST2018-08-09T20:09:55+5:302018-08-09T20:09:55+5:30

सीविल सर्जन को सौंपी रिपोर्ट में बेहतर इलाज के लिए रेफर और गंभीर बीमारी का जिक्र नहीं किया गया है। रिपोर्ट में डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य को सामान्य बताया है।

Muzaffarpur case: CBI preparing Brajesh Thakur health report | मुजफ्फरपुर कांड: CBI आरोपी ब्रजेश ठाकुर रिमांड लेने की कर रही तैयारी, जेल अधीक्षक से मांगी हेल्थ रिपोर्ट     

मुजफ्फरपुर कांड: CBI आरोपी ब्रजेश ठाकुर रिमांड लेने की कर रही तैयारी, जेल अधीक्षक से मांगी हेल्थ रिपोर्ट     

पटना,9 अगस्त:बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह कांड मामले में सीबीआई अब इस मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लेने की तैयारी में लग गई है। सीबीआई ने जांच का दायरा बढाते हुए मुजफ्फरपुर जेल अधीक्षक से मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की हेल्थ रिपोर्ट मांगी है। यह माना जा रहा है कि ब्रजेश को कोई घातक बीमारी नहीं है, जिसका इलाज जेल में नहीं हो सकता। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रजेश की कॉल डिटेल से लेकर समाज कल्याण विभाग से मिले दस्तावेजों की गहन छानबीन की जा रही है। कॉल डिटेल में पटना के ही कई रसूखदार लोगों के नंबर मिले हैं। इन पर कब और कैसे सीबीआई हाथ डालेगी? इसकी तैयारी की जा रही है। मुजफ्फरपुर स्थित शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद बालिका गृह यौन शोषण कांड के आरोपित ब्रजेश ठाकुर के स्वास्थ्य की जांच रिपोर्ट में ब्लड प्रेशर और शूगर लेवल बढा हुआ मिला है। ब्रजेश ने डॉक्टरों से कहा कि कमर में दर्द और पैर में झुनझुनी बनी रहती है। इसको लेकर पिछले दिनों एसकेएमसीएच में उनकी एमआरआइ भी कराई गई थी। डॉक्टरों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ से जांच कराने की बात कही।

सीविल सर्जन को सौंपी रिपोर्ट में बेहतर इलाज के लिए रेफर और गंभीर बीमारी का जिक्र नहीं किया गया है। रिपोर्ट में डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य को सामान्य बताया है। जांच करने के लिए सीविल शिवचंद्र भगवान ने बैठक कर डॉक्टरों की टीम का गठन किया। बैठक में अधीक्षक डॉ मेहंदी हसन, उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी और सीविल सर्जन खुद मौजूद थे। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में तीन डॉक्टरों का नाम तय कर उन्हें जांच करने के लिए सेंट्रल जेल भेजने का निर्णय किया गया।

Web Title: Muzaffarpur case: CBI preparing Brajesh Thakur health report

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे