Muzaffarnagar: 21 साल की साली के साथ जीजा आशीष और 2 अन्य ने सामूहिक रेप कर गला घोंटकर मारा?, सबूत मिटाने के लिए युवती का शव जलाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2025 21:55 IST2025-02-01T21:54:38+5:302025-02-01T21:55:13+5:30

Muzaffarnagar: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने पत्रकारों को बताया कि युवती के परिजनों ने 23 जनवरी को उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Muzaffarnagar illicit relation jija Ashish 2 others gang-rape strangled her 21-year-old sali girl body burnt destroy evidence uttar pradesh police | Muzaffarnagar: 21 साल की साली के साथ जीजा आशीष और 2 अन्य ने सामूहिक रेप कर गला घोंटकर मारा?, सबूत मिटाने के लिए युवती का शव जलाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsदो साथी शुभम और दीपक अभी भी फरार हैं। घर से दूर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

Muzaffarnagar:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बवाना गांव में 21 साल की एक युवती के साथ उसके जीजा और दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथी शुभम और दीपक अभी भी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने पत्रकारों को बताया कि युवती के परिजनों ने 23 जनवरी को उसके लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आशीष के युवती के साथ अवैध संबंध थे और वह उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। बंसल के मुताबिक, आशीष ने शुभम और दीपक के साथ मिलकर युवती को बहलाया-फुसलाया और फिर उसे घर से दूर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

बंसल के अनुसार, सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने युवती का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सबूत मिटाने की कोशिश में आरोपियों ने युवती का शव जला दिया। पुलिस ने दावा किया कि जांच के आधार पर आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, युवती के शव के जले हुए अवशेष बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 

Web Title: Muzaffarnagar illicit relation jija Ashish 2 others gang-rape strangled her 21-year-old sali girl body burnt destroy evidence uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे