मुजफ्फरनगरः 26 वर्षीय महिला से पूर्व मंगेतर ने किया रेप, मोबाइल पर बना ली वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 2, 2021 13:43 IST2021-10-02T13:42:26+5:302021-10-02T13:43:25+5:30

सर्किल अधिकारी (भोपा) डीएसपी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने महिला के पूर्व मंगेतर विकास और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506, 452 और 420 के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है।

Muzaffarnagar 26-year old woman raped by ex-fiance video made mobile this is how it was revealed | मुजफ्फरनगरः 26 वर्षीय महिला से पूर्व मंगेतर ने किया रेप, मोबाइल पर बना ली वीडियो, ऐसे हुआ खुलासा 

वीडियो देखने के बाद महिला के पति ने उसे घर से निकाल दिया। 

Highlights30 जनवरी को उसकी विकास के साथ शादी तय की गयी।शादी से पहले उसे मंसूरपुर ले जाया गया जहां विकास ने उसे नशीला पेय पदार्थ देकर उससे दुष्कर्म किया।महिला को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए उसके पति को वीडियो भेज दी।

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के भोपा इलाके में 26 वर्षीय महिला से उसके पूर्व मंगेतर ने कथित तौर पर बलात्कार किया और मोबाइल फोन पर इस करतूत की वीडियो भी बना ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सर्किल अधिकारी (भोपा) डीएसपी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने महिला के पूर्व मंगेतर विकास और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506, 452 और 420 के तहत एक मामला दर्ज कर लिया है। चारों आरोपी फरार हैं। पीड़िता द्वारा दर्ज करायी शिकायत के अनुसार, इस साल की 30 जनवरी को उसकी विकास के साथ शादी तय की गयी।

शादी से पहले उसे मंसूरपुर ले जाया गया जहां विकास ने उसे नशीला पेय पदार्थ देकर उससे दुष्कर्म किया और इस घटना का वीडियो बना लिया। बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया और शादी टूट गयी। इसके बाद युवती के माता-पिता ने किसी दूसरे व्यक्ति से उसकी शादी कराने का फैसला किया।

आरोपी विकास, उसके भाई गगन और ओमकार तथा एक रिश्तेदार ने महिला को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए उसके पति को वीडियो भेज दी। वीडियो देखने के बाद महिला के पति ने उसे घर से निकाल दिया। 

Web Title: Muzaffarnagar 26-year old woman raped by ex-fiance video made mobile this is how it was revealed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे