मुजफ्फरनगरः 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से घर की छत पर बलात्कार, व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2023 18:08 IST2023-02-22T18:08:02+5:302023-02-22T18:08:57+5:30
मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र में सोनू नाम के एक व्यक्ति पर मंगलवार रात 17 वर्षीय एक लड़की से घर की छत पर बलात्कार करने के आरोप में पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर जिले में एक किशोरी से कथित बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र में सोनू नाम के एक व्यक्ति पर मंगलवार रात 17 वर्षीय एक लड़की से घर की छत पर बलात्कार करने के आरोप में पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, "सोनू और लड़की दोनों संदिग्ध परिस्थितियों में एक मंजिला घर की छत से गिर गए थे। इस घटना में लड़की के पैर की हड्डी टूट गई।" सूत्रों ने बताया कि इस मामले में लड़की की मां की शिकायत पर सोनू के खिलाफ बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो)की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांस्टेबल ने एके-47 राइफल से खुद को गोली मारी, मौत
सोनभद्र जनपद के हाथीनाला थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने मंगलवार देर शाम एके-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर हाथीनाला थाने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मृतक अनुभव यादव गाजीपुर का निवासी था।
उन्होंने बताया कि वह शाम को गश्त से लौटने के बाद थाना प्रभारी श्याम किशोर को सूचित कर थोड़ी देर के लिए अपने आवास पर गया था। अधिकारी ने बताया कि जब कांस्टेबल काफी देर तक नहीं लौटा तो साथी सिपाहियों ने कई बार उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर वे उसके आवास गए जहां अनुभव यादव खून से लथपथ अपनी चारपाई पर मृत पड़ा हुआ था।
बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या
प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज थाना अंतर्गत माघी गांव में मंगलवार को एक बुजुर्ग महिला का शव मिला। पुलिस के मुताबिक महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रोहित मिश्रा ने कहा कि महेशगंज थाना अंतर्गत माघी गांव में एक बुजुर्ग महिला का शव उसके घर में एक चारपाई पर पाया गया। महिला की पहचान शकुंतला सिंह (65) के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि उसकी तेज धारदार हथियार से हत्या की गई है। महिला अपनी बहन के साथ रह रही थी। मिश्रा ने कहा कि महिला सोमवार की रात एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने गई थी और वहां से लौटने के बाद वह बरामदे में सो गई और मंगलवार को उसका शव पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले की जांच की जा रही है।