रिवाल्वर की नोक पर नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता किताब खरीदने गई थी

By एस पी सिन्हा | Updated: December 28, 2021 17:33 IST2021-12-28T17:32:37+5:302021-12-28T17:33:40+5:30

पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मुंगेर भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 23 दिसंबर की शाम की बताई जा रही है

Munger Gang rape kidnap minor tiprevolver victim gone buy a book bihar patna police | रिवाल्वर की नोक पर नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता किताब खरीदने गई थी

तीनों आरोपित उसे बालिका उच्च विद्यालय ले गये और छेड़खानी करने लगे. उसने जब विरोध किया तो उनलोगों ने उसपर रिवाल्वर तान दिया.

Highlightsएक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार होने में सफल रहे.यूको बैंक के पास गाजीपुर उर्दू मुहल्ला का मु. उजाला दो साथियों के साथ आया और रोक दिया.तीनों साथ चलने का दबाव बनाने लगे, जब उसने विरोध किया तो पिस्तौल निकालकर जान मारने की धमकी दी.

पटनाः बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर थाना इलाके में एक नाबालिग के छात्रा का अपहरण कर पिस्तौल की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के चार दिन बाद पीड़िता के द्वारा तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मुंगेर भेजा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 23 दिसंबर की शाम की बताई जा रही है. पीड़िता के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज किये जाते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार होने में सफल रहे.

पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. आरोपित और पीड़िता एक ही समुदाय के बताये जा रहे है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि 23 दिसंबर को शाम करीब लगभग छह बजे घर से किताब खरीदने पुरानी बस स्टैंड तारापुर जा रही थी. इसी दौरान यूको बैंक के पास गाजीपुर उर्दू मुहल्ला का मु. उजाला दो साथियों के साथ आया और रोक दिया.

तीनों साथ चलने का दबाव बनाने लगे, जब उसने विरोध किया तो पिस्तौल निकालकर जान मारने की धमकी दी. इसके बाद तीनों आरोपित उसे बालिका उच्च विद्यालय ले गये और छेड़खानी करने लगे. उसने जब विरोध किया तो उनलोगों ने उसपर रिवाल्वर तान दिया. जिसके बाद सभी ने बारी-बारी से उसके साथ गलत काम किया. 

पीड़िता ने बताया है कि तीनों ने घटना की जानकारी पुलिस और घरवालों को नहीं देने की धमकी दी. फिर देर शाम वह घर पहुंची और मां को घटना के बारे में बताया. आरोपित के परिवार वालों ने पंचायत में मामले को निबटाने की बात कही. जब तीन दिनों तक पंचायत नहीं हुआ तो वह परिवार के साथ थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया.

इस संबंध में तारापुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने कहा कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मुंगेर भेज दिया गया है. मुख्य आरोपित मु. उजाला की गिरफ्तारी की गई है. घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि धारा 376-डी के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा किया गया है. 

Web Title: Munger Gang rape kidnap minor tiprevolver victim gone buy a book bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे