Mumbai sexual harassment: बिस्कुट देने के बहाने 39 वर्षीय कर्मचारी को 8 साल की बच्ची को अंदर बुलाया और अनुचित तरीके से छुआ, कपड़े उतारने की कोशिश की तो खुद को ऐसे बचाया...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2024 18:00 IST2024-06-21T17:59:21+5:302024-06-21T18:00:22+5:30

Mumbai sexual harassment: बिस्कुट देने के बहाने व्यक्ति ने बच्ची को अंदर बुलाया और कथित तौर पर उसे अनुचित तरीके से छुआ। दुकान में अकेले मौजूद कर्मचारी ने जब बच्ची के कपड़े उतारने की कोशिश की तो उसने खुद को बचा लिया।

Mumbai sexual harassment pretext biscuits 39-year-old employee called 8-year-old girl touched inappropriately tried take off her clothes then saved herself | Mumbai sexual harassment: बिस्कुट देने के बहाने 39 वर्षीय कर्मचारी को 8 साल की बच्ची को अंदर बुलाया और अनुचित तरीके से छुआ, कपड़े उतारने की कोशिश की तो खुद को ऐसे बचाया...

सांकेतिक फोटो

Highlightsबच्ची को 'अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श' के बारे में जानकारी थी।दुकान के कर्मचारी की मंशा को समझ गई और दुकान से भाग निकली।बच्ची ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी।

Mumbai sexual harassment: पुलिस ने किराना दुकान के एक 39 वर्षीय कर्मचारी को आठ साल की लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को मध्य मुंबई के कालाचौकी इलाके में स्थित दुकान पर बिस्कुट खरीदने गई बच्ची को कथित तौर पर कर्मचारी ने निशाना बनाया। बिस्कुट देने के बहाने व्यक्ति ने बच्ची को अंदर बुलाया और कथित तौर पर उसे अनुचित तरीके से छुआ। दुकान में अकेले मौजूद कर्मचारी ने जब बच्ची के कपड़े उतारने की कोशिश की तो उसने खुद को बचा लिया।

अधिकारी ने बताया कि बच्ची को 'अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श' के बारे में जानकारी थी, जिससे वह दुकान के कर्मचारी की मंशा को समझ गई और दुकान से भाग निकली। बच्ची ने अपनी मां को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जब बच्ची की मां दुकान पर गई और कर्मचारी से बात की, तो वह उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा।

वह उस वक्त नशे में था। इसके बाद बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज की। अधिकारी ने बताया कि कालाचौकी पुलिस थाने में कर्मचारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: Mumbai sexual harassment pretext biscuits 39-year-old employee called 8-year-old girl touched inappropriately tried take off her clothes then saved herself

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे