मुंबईः पत्नी के साथ अवैध रिश्ता?, पति जुनैद खान ने प्रेमी को दरगाह के पास देखा और किया हमला, सीने और सिर समेत शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 3, 2025 10:55 IST2025-07-03T10:54:14+5:302025-07-03T10:55:14+5:30

Mumbai: अधिकारी ने बताया कि आरोपी जुनैद खान उर्फ ​​चीना को संदेह था कि पीड़ित का उसकी पत्नी के साथ संबंध है।

Mumbai Illegal relationship wife Husband Junaid Khan saw lover dargah attacked causing serious injuries many parts body including chest and head | मुंबईः पत्नी के साथ अवैध रिश्ता?, पति जुनैद खान ने प्रेमी को दरगाह के पास देखा और किया हमला, सीने और सिर समेत शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटें

सांकेतिक फोटो

Highlightsदरगाह के पास देखा और गुस्से में आकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। सीने और सिर समेत शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं और अस्पताल ले जाया गया।आरोपी ने बाद में वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

मुंबईःमुंबई में एक युवक ने अपनी पत्नी के संदिग्ध प्रेमी पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार शाम वडाला (पूर्व) इलाके में हुई जिसमें पीड़ित को गंभीर चोट आईं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी जुनैद खान उर्फ ​​चीना को संदेह था कि पीड़ित का उसकी पत्नी के साथ संबंध है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पीड़ित को एक दरगाह के पास देखा और गुस्से में आकर धारदार हथियार से उस पर कथित रूप से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के सीने और सिर समेत शरीर के कई अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Mumbai Illegal relationship wife Husband Junaid Khan saw lover dargah attacked causing serious injuries many parts body including chest and head

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे