बाइक पर घूम रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, लुटेरों ने युवक की हत्या कर लड़की के साथ किया कुछ ऐसा
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 6, 2018 15:11 IST2018-03-06T15:11:36+5:302018-03-06T15:11:36+5:30
मुंबई पुलिस ने मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर पांच टीम बनाई है।

बाइक पर घूम रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, लुटेरों ने युवक की हत्या कर लड़की के साथ किया कुछ ऐसा
मुंबई, 6 मार्च; अंबरनाथ-टिटवाला रोड पर कल्याण में सोमवार 5 मार्च को एक एक 26 वर्षीय शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद उसकी गर्लफ्रेंड के साथ बेहरहमी से रेप भी किया गया। घटना को अंजाम देकर आरोपी पीड़ितों का सामान लेकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक हत्या लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से किया गया है। पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए पांच टीम का गठन किया है।
पुलिस के मुताबिक गणेश दिनकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर घूम रहा था। रास्ते में वह जब किसी काम के लिए रूके तो एक शख्स उनके पास पहुंचकर बंदूक की धमकी देकर कैश और मोबाइल मांगने लगा। गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया कि जब गणेश ने बदमाशों का विरोध किया तो लुटेरे ने उस पर अचानक से गोलियां चलाने लगे। जिसके बाद मौके पर ही गणेश की मौत हो गई। इसके बाद बदमाशों ने युवती को अकेला पाकर उसका रेप किया और कैश और समान लेकर फरार हो गए।
युवती वहां से किसी तरह उठकर मुंबई टिटवाला पुलिस स्टेशन पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने युवती का मेडिकल करा दिया है। इसके साथ ही गणेश दिनकर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच के लिए क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर पांच टीमों में काम कर रही है।