Video: पत्नी को लेने गए शख्स के साथ की गई मारपीट-पोता गया गोबर, ससुराल वालों ने अर्धनग्न कर निकाला डीजे जुलूस

By आजाद खान | Updated: October 9, 2022 09:21 IST2022-10-09T09:05:33+5:302022-10-09T09:21:19+5:30

वीडियो में यह देखा जा रहा है कि आगे-आगे शख्स चल रहा है और पीछे उसके गांव वाले लाठी और डंडा लिए हुए आगे बढ़ रहे है।

mp itarsi man vivek beaten up put cow dung the in-laws took out a half-naked DJ procession | Video: पत्नी को लेने गए शख्स के साथ की गई मारपीट-पोता गया गोबर, ससुराल वालों ने अर्धनग्न कर निकाला डीजे जुलूस

Video: पत्नी को लेने गए शख्स के साथ की गई मारपीट-पोता गया गोबर, ससुराल वालों ने अर्धनग्न कर निकाला डीजे जुलूस

Highlightsमध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक को उसके ससुराल वालों द्वारा डीजे जुलूस निकालते हुए देखा गया है। इस घटना के बाद युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत की है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में ससुराल वालों ने दामाद के कपड़े उतारे और जूते-चप्पल वाले माला पहनाकर डीजे निकालने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें शख्स को अर्धनग्न हालत में देखा जा रहा है। 

आरोप है कि ससुराल वालों द्वारा युवक के सिर और मुंह पर गोबर भी पोते गए है और उसके साथ मारपीट भी की गई है। इस घटना के बाद युवक ने पुलिस में इसकी शिकायत की है और ससुराव वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 

क्या दिखा वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक शख्स अर्धनग्न हालत में चल रहा है और उसके आगे पीछे लोग लाठी-डंडा लिए हुए चल रहे है। यही नहीं वीडियो में यह भी देखा गया है कि युवक जूते-चप्पल का माला पहना हुआ है और उसके आगे डीजे बाजा चल रहा है। 

29 सेकेन्ड के इस वीडियो में यह भी देखा गया है कि आगे-आगे डीजे और साथ में लोगों के हुजुम के साथ युवक चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक का जुलूस निकालने से पहले उसके सिर और मुंह पर गोबर भी पोते गए है और उसके साथ मारपीट भी की गई है। 

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पीड़ित विवेक का उसके पत्नी के साथ पढ़ाई को लेकर कुछ विवाद हो गया था जिसके बाद से वह मैके रह रही थी। ऐसे में जब युवक उसे लेने गया तो किसी बात पर ससुराल वालों से झगड़ा हो गया था। इस झगड़े के कारण सुसराल वालों ने उस की जमकर पिटाई की और फिर डीजे निकालकर जुलूस निकाला। जुलूस में शख्स को अर्धनग्न कर उसे जूते और चप्पल का माला भी पहनाया गया था। 

इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी। इस पर बोलते हुए नर्मदापुरम के एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। 

Web Title: mp itarsi man vivek beaten up put cow dung the in-laws took out a half-naked DJ procession

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे