शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बना किया वायरल, कोचिंग जाना छोड़ा
By एस पी सिन्हा | Updated: December 30, 2021 18:14 IST2021-12-30T18:13:19+5:302021-12-30T18:14:17+5:30
बिहार के मोतिहारी जिले के ढाका थाना का मामला है. घटना पिछले 15 नवंबर की बताई गई है. शिक्षक व छात्रा दोनों एक ही गांव के हैं.

पुत्री को होमवर्क देने के बहाने कोचिंग में रोक लिया और दूसरे बच्चों का छूट्टी कर दी.
पटनाः बिहार के मोतिहारी जिले के ढाका थाना क्षेत्र में गुरु ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी शिष्या (छात्रा) के साथ ने केवल दुष्कर्म किया बल्कि उसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. शिक्षक एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाता है.
मामला सामने आने के बाद अब पीड़ित नाबालिग छात्रा की मां ने आरोपित शिक्षक कोचिंग संचालक सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है, पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील फोटो बनाकर धमकी दी कि यदि यह बात किसी से बताई तो उसके फोटो को फेसबुक व व्हाट्सएप पर वायरल कर दूंगा.
घटना पिछले 15 नवंबर की बताई गई है. शिक्षक व छात्रा दोनों एक ही गांव के हैं. वहीं पीड़िता की मां ने कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री नवम वर्ग की छात्रा है. वह कोचिंग संस्थान में पढती थी. पिछले 15 नवंबर को कोचिंग शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने उनकी पुत्री को होमवर्क देने के बहाने कोचिंग में रोक लिया और दूसरे बच्चों का छूट्टी कर दी.
इसके बाद उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उसकी(छात्रा) की अश्लील वीडियो व फोटो भी बना लिया. इस दौरान दुष्कर्मी गुरु ने छात्रा को धमकी दी कि घर जाकर बताएगी तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. वहीं धमकी के बाद डर से बेटी इस घटना के संबंध में घर पर किसी को कोई जानकारी नहीं दी व कोचिंग जाना छोड़ दिया.
पीड़िता की मां ने बताया कि 10 दिसंबर को उक्त शिक्षक ने उनकी पुत्री का फोटो वायरल कर दिया. इसकी जानकारी जब उन्होंने अपने पति को दी तो पति ने आसपास के लोगों को बैठाकर पंचायती करवाई. लेकिन उपरोक्त शिक्षक के अलावा कोचिंग संचालक हरिओम कुमार, उनके चाचा का लडका सखीचंद्र राम व अन्य ने पंचायती मानने से इनकार कर दिया और धमकी देते हुए कहा कि तुम्हें जहां जाना है वहां जाओ, मेरा कुछ नहीं होगा. कोचिंग संचालक व शिक्षक अपना गलती मानने से इनकार कर उल्टे जान मारने की धमकी देने लगे.
छात्रा की हत्या करवाने की धमकी भी दिया गया. पीड़िता की मां ने ढाका थाना में आवेदन देकर कोचिंग संचालक, शिक्षक सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.