मोतिहारीः चाकू की नोक पर तांत्रिक ने किया श्मशान घाट में महिला के साथ दुष्कर्म, परिजनों से 10000 रुपया लेकर भागा

By एस पी सिन्हा | Updated: August 17, 2021 18:34 IST2021-08-17T18:33:39+5:302021-08-17T18:34:34+5:30

बिहार के मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला है. सास-ससुर सहित आसपास के लोगों के पहुंचने पर तांत्रिक महिला को छोड़कर फरार हो गया.

Motihari tantrik knife raped woman cremation ground ran away Rs 10000 family police bihar case | मोतिहारीः चाकू की नोक पर तांत्रिक ने किया श्मशान घाट में महिला के साथ दुष्कर्म, परिजनों से 10000 रुपया लेकर भागा

महिला ने थाने में आवेदन देकर बताई है कि वह बीमार रहती थी.

Highlightsमहिला के आवेदन पर पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद तांत्रिक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.तांत्रिक ने महिला से झाड़ फूंक के नाम पर दस हजार रुपया भी ले लिया.

पटनाः बिहार के मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तांत्रिक द्वारा एक महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. तांत्रिक ने झाड़ फूंक के नाम पर महिला को श्मशान घाट पर ले गया, जहां उसके साथ चाकू की नोंक पर जबरन दुष्कर्म किया.

 

यही नहीं तांत्रिक ने महिला से झाड़ फूंक के नाम पर दस हजार रुपया भी ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना तिवार श्मशान घाट की बताई जा रही है. महिला के हल्ला करने पर आसपास के लोग के पहुंचने पर तांत्रिक महिला को छोड़कर भाग गया. महिला ने थाने में आवेदन देकर बताई है कि वह बीमार रहती थी.

घर के पास से गुजरते हुए तांत्रिक इंदल सहनी ने कहा कि झाड़ फूंक से ठीक कर देंगे. महिला की परिजन तांत्रिक के झांसे में आकर दस हजार रुपया भी दे दिए. तांत्रिक ने झाड़ फूंक के नाम पर श्मशान घाट पर ले गया. साथ गए सास ससुर को अलग दूर बैठा दिया.

तांत्रिक ने अछत छिटने व आग के फव्वारा देने के बाद दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के विरोध करने पर चाकू के नोक पर दुष्कर्म किया. हल्ला करने पर सास-ससुर सहित आसपास के लोगों के पहुंचने पर तांत्रिक महिला को छोड़कर फरार हो गया. महिला के आवेदन पर पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है. पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद तांत्रिक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

Web Title: Motihari tantrik knife raped woman cremation ground ran away Rs 10000 family police bihar case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे