मोतिहारीः आईसीआईसीआई बैंक से 40 लाख रुपये लूटकर फरार, हथियार के बल पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में लिया

By एस पी सिन्हा | Updated: April 12, 2023 18:03 IST2023-04-12T18:01:58+5:302023-04-12T18:03:00+5:30

बिहारः चकिया में बाइक सवार हथियारबंद पांच अपराधियों ने दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में घुसकर 40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

Motihari ICICI Bank Escaped looting Rs 40 lakh captured bank employees and customers strength of weapons | मोतिहारीः आईसीआईसीआई बैंक से 40 लाख रुपये लूटकर फरार, हथियार के बल पर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में लिया

सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। (file photo)

Highlightsहथियार के बल पर बैंक के कर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में लिया।लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया।घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पटनाः बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नही ले रहा है। अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक अपराध की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। इसी कडी में पूर्वी चंपारण(मोतिहारी) में बेखौफ अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक को अपना निशाना बनाया और 40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया में बाइक सवार हथियारबंद पांच अपराधियों ने दिनदहाड़े आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में घुसकर 40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। हथियार के बल पर बैंक के कर्मियों और ग्राहकों को कब्जे में लिया फिर लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

वही सूचना मिलते ही मौके पर मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा भी पहुचे और मामले की जाँच करने में जुट गए हैं। साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियो कि पहचान कि जा सके। इधर बैंक अधिकारी भी घटना के बाद कुछ खुल कर नहीं बता पा रहे हैं कि कुल कितना का लूट हुआ है। हांलाकि उन्होंने अनुमान लगाया कि लगभग 40 लाख कि लूट हुई है।

Web Title: Motihari ICICI Bank Escaped looting Rs 40 lakh captured bank employees and customers strength of weapons

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे