पटनाः बिहार के मोतिहारी जिले के रमगढ़वा के अहिरौलिया पंचायत के शिवपुर वीरता गांव में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.
सभी बच्चियां 8 से 11 साल उम्र की बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि सभी बकरी चराने के लिए घर से निकली थी और तालाब में घोंघा पकड़ने चली गई थी. इसी दौरान सभी बच्चियां गहरे पानी में चले गये, जिसकी वजह से डूबने से पांचों की मौत हो गई.
इनकी पहचान कौशल्या कुमारी पिता कृष्णा महतो, सीमा कुमार पिता कृष्ण महतो, शोभा कुमारी पिता बद्री महतो, सुगी कुमारी पिता अवधेश महतो और सरीता कुमारी पिता रमेश महतो के रुप में हुई है. सभी अहिरौलिया के वार्ड संख्या एक की रहने वाली थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रमगढ़वा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.