मोतिहारीः 30 की संख्या में आए डकैतों ने बमबाजी कर लूट ली 25 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति, पिता और पुत्र को चाकू से हमला कर घायल किया, पुलिस करीब 100 मीटर की दूरी पर थी

By एस पी सिन्हा | Updated: April 22, 2023 17:42 IST2023-04-22T17:41:11+5:302023-04-22T17:42:00+5:30

मोतिहारी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के श्रीपुर खास ग्राम स्थित आवास पर डकैतों ने शुक्रवार की रात धावा बोलकर लगभग 25 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति लूट ली।

Motihari 30 dacoits bomb looted property worth Rs 25 lakh father and son attacked knife and injured police about 100 meters away | मोतिहारीः 30 की संख्या में आए डकैतों ने बमबाजी कर लूट ली 25 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति, पिता और पुत्र को चाकू से हमला कर घायल किया, पुलिस करीब 100 मीटर की दूरी पर थी

अपराधियों के आने की पूर्व सूचना के बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

Highlightsगृहस्वामी और बेटे को चाकू से हमला कर घायल कर दिया।पुलिस करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित मेन रोड पर थी।बमबाजी के खौफ से पुलिस भी दुबक गई।

पटनाः बिहार में अपराधियों का हौसला दिन प्रतिदिन और बुलन्द होता जा रहा है। उनके अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ समाप्त होता दिख रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता होगा, जिस दिन कहीं न कहीं से हत्या, लूट, छिनतई और बलात्कार की धटनाएं नहीं घटती हो।

इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पश्चिम चंपारण(मोतिहारी) से सामने आया है, जहां करीब 30 की संख्या में आए डकैतों ने बमबाजी करके दहशत मचा दिया। मोतिहारी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के श्रीपुर खास ग्राम स्थित आवास पर डकैतों ने शुक्रवार की रात धावा बोलकर लगभग 25 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति लूट ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विरोध करने पर गृहस्वामी और उसके बेटे को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के वक्त पुलिस करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित मेन रोड पर थी। लेकिन, इस बमबाजी के खौफ से पुलिस भी दुबक गई। अपराधियों ने उपाध्यक्ष अरुण सिंह के अतिरिक्त उनके पुत्र जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह को भी मारपीट कर चाकू से जख्मी कर दिया।

अपराधियों की संख्या ढाई दर्जन से अधिक बताई जा रही है जो मुख्य द्वार का ताला तोड़कर प्रवेश करने के बाद घर में घुसे। बताया जा रहा है कि अपराधी गैस कटर लेक आए थे। पहले भवन के मुख्य पेट का हैंडल भी गैस कटर से काट दिया और घर के सभी सदस्यों को कब्जे में लेकर लूटपाट मचाई।

उन्होंने घर में रखे दो तिजोरियों को भी गैस कटर से काटकर आभूषण एवं नकद लूट लिए। इस क्रम में 20 से अधिक बम भी फोड़े। करीब एक घंटे तक लूटपाट का सिलसिला जारी रहा। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस घटना को लेकर ग्रामीण बताते हैं कि डकैती के वक्त पुलिस की गश्ती गाड़ी अरुण सिंह के आवास से महज 100 मीटर दूर मेन रोड पर ही खड़ी रही।

लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि अपराधी तकरीबन 1 घंटे तक लूटपाट मचाते रहे। ग्रामीणों के अनुसार गैस कटर का गैस खत्म हो जाने के बाद अपराधियों ने फोन कर इत्मीनान के साथ गैस मंगाया तथा तिजोरी को काटा। ग्रामीणों के आक्रोश का एक कारण यह भी है कि अपराधियों के आने की पूर्व सूचना के बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

Web Title: Motihari 30 dacoits bomb looted property worth Rs 25 lakh father and son attacked knife and injured police about 100 meters away

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे