बुर्का पहने महिला को पीछे से शख्स ने पकड़ा, जबरन की अश्लीलता; CCTV में घिनौनी हरकत
By अंजली चौहान | Updated: August 4, 2025 13:46 IST2025-08-04T13:43:41+5:302025-08-04T13:46:51+5:30
Moradabad Crime:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक रिहायशी इलाके में बुर्का पहने एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया है।

बुर्का पहने महिला को पीछे से शख्स ने पकड़ा, जबरन की अश्लीलता; CCTV में घिनौनी हरकत
Moradabad Crime:उत्तर प्रदेश में महिलाएं अब दिन के उजाले में भी सुरक्षित नहीं है। इस कथन को सच करता हुआ ताजा मामला मुरादाबाद के रिहायशी इलाके का है। जहां एक बुर्का पहने महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और इसका वीडियो ऑनलाइन भी सामने आया। वीडियो में एक व्यक्ति पीछे से आता है और फिर उसे छूता है। उसने महिला के स्तन पकड़ लिए।
महिला के विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पीछे से आता है और महिला को पकड़ लेता है वह महिला के स्तन को पकड़ लेता है जिसे छुड़ाने की कोशिश में दोनों के बीच हाथापाई होती है।
#मुरादाबाद
— News1India (@News1IndiaTweet) August 4, 2025
महिला से अश्लील हरकत करता युवक CCTV में कैद
मौका देख महिला के साथ की शर्मनाक हरकत
विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार
मामला थाना नागफनी क्षेत्र की गोल कोठी वाली गली का
CCTV के आधार पर युवक की तलाश में जुटी पुलिस#Moradabad#CrimeAgainstWomen#CCTVFootage#UPPolice… pic.twitter.com/4Cl0vJI6ha
इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां कोई और मौजूद नहीं था जो महिला की मदद करें। ऐसे में महिला किसी तरह से खुद को छुड़ा लेती है और शख्स वहां से भाग जाता है।
उक्त संबंध में थाना प्रभारी नागफनी को जाँच/आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) August 4, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद, मुरादाबाद पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। पुलिस ने कहा, "इस संबंध में, नागफनी थाना प्रभारी को जाँच/आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।" मामले की विस्तृत जाँच शुरू कर दी गई है।