Moradabad Dalit nurse rape: कमरे में जाओ डॉ. शाहनवाज बुला रहे, मना करने पर वार्ड बॉय जुनैद और महिला नर्स मेहनाज ने बंधक बनाया, निजी अस्पताल में दलित नर्स से रेप
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2024 16:48 IST2024-08-19T16:46:47+5:302024-08-19T16:48:25+5:30
Moradabad Dalit nurse rape: नर्स मेहनाज ने पीड़िता को डॉ. शाहनवाज का नाम लेकर उसके कमरे में जाने को कहा। पीड़िता ने मना किया तो वार्ड बॉय जुनैद और नर्स मेहनाज उसे कथित रूप से जबरन अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।

सांकेतिक फोटो
Moradabad Dalit nurse rape: मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में दलित नर्स के साथ बंधक बनाकर किए गए कथित दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक डॉक्टर समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संदीप कुमार मीना ने सोमवार को बताया कि अस्पताल में नर्स से दुष्कर्म की घटना के संबंध में पीड़िता के परिवार ने 18 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अस्पताल में कार्यरत डॉ. शाहनवाज, वार्ड बॉय जुनैद और महिला नर्स मेहनाज के खिलाफ ठाकुरद्वारा थाने में दुष्कर्म और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पिता द्वारा दी गयी शिकायत के अनुसार, 20 वर्षीय नर्स पिछले सात महीने से अस्पताल में काम कर रही थी।
रोजाना की तरह शनिवार शाम करीब सात बजे वह ड्यूटी पर अस्पताल गई थी। आरोप है कि देर रात अस्पताल की ही एक अन्य नर्स मेहनाज ने पीड़िता को डॉ. शाहनवाज का नाम लेकर उसके कमरे में जाने को कहा। पीड़िता ने मना किया तो वार्ड बॉय जुनैद और नर्स मेहनाज उसे कथित रूप से जबरन अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में ले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।
आरोप है कि रात करीब 12 बजे डॉ. शाहनवाज ने पीड़िता का मोबाइल छीन लिया और उससे दुष्कर्म किया। बाद में आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां भी दीं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह के निर्देश पर रविवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।