पत्नी का नया आरोप- सुबह 3 बजे तक शमी का भाई करता रहा मेरा शोषण, तेज गेंदबाज BCCI के सैलरी ग्रेड से बाहर

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 7, 2018 22:14 IST2018-03-07T21:09:34+5:302018-03-07T22:14:16+5:30

पत्नी हसीन जहान का आरोप है, "शमी ने मुझे अपशब्द कहे और मुझे मारना शुरू कर दिया। शमी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद यह सब जारी रहा।" 

Mohammed Shami wife Hasin Jahan Lawyer first statement on case | पत्नी का नया आरोप- सुबह 3 बजे तक शमी का भाई करता रहा मेरा शोषण, तेज गेंदबाज BCCI के सैलरी ग्रेड से बाहर

पत्नी का नया आरोप- सुबह 3 बजे तक शमी का भाई करता रहा मेरा शोषण, तेज गेंदबाज BCCI के सैलरी ग्रेड से बाहर

कोलकाता, 7 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहान द्वारा लगाए संगीन आरोपों का मामला तेजी से बढ़ रहा है। मामले में जहान के वकील जाकिर हुसैन का बयान आया है। उनका कहना है कि वह अब भी आशा कर रही हैं कि शमी सही राह पर आ जाएंगे। हुसैन ने आईएएनएस को फोन पर बताया, "वह कुछ समय दे रहा हैं। वह किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से पहले थोड़ा इंतजार करेंगी।"

जबकि दूसरी ओर ऐसा माना जा रहा है कि इन आरोपों के कारण शमी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से बुधवार को जारी वार्षिक अनुबंध की सूची में भी शामिल नहीं किया गया।

मेरी हत्या करना चाहता था मोहम्मद शमी का परिवारः हसीन जहान

जहान का दावा है कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा, "उनके परिवार में हर किसी ने मुझे परेशान किया। उनकी माता और भाई मुझे अपशब्द कहते थे। यह शोषण सुबह के 2 से 3 बजे तक जारी था। यहां तक कि उन्होंने मुझे मारने की कोशिश भी की।"

उन्होंने कहा, "शमी ने मुझे अपशब्द कहे और मुझे मारना शुरू कर दिया। शमी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद यह सब जारी रहा। यह काफी समय से मेरे साथ हो रहा है और अब मैंने बहुत सह लिया।"

जहान ने कहा, "मैंने उन्हें सुधरने का काफी समय दे दिया और स्वयं को शांत करने की कोशिश भी की, लेकिन अपनी गलतियों को मानने की बजाए वह मुझ पर गुस्सा करते रहे और मुझे धमकाया भी कि मुझे मेरी भलाई के लिए चुप रहना चाहिए।"

शमी की पत्नी ने शुरुआत में लगाए थे दूसरी लड़कियों से संबंध के आरोप

शमी की पत्नी हसीन जहान ने उन पर घरेलू हिसा और अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं। जहान ने शमी की अन्य महिलाओं के साथ वट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर हुई बातों के स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा किए।

इसके साथ ही जहान ने उन सभी महिलाओं के फोटो और फोन नम्बर भी फेसबुक पोस्ट पर साझा किए, जिनके साथ शमी के अवैध संबंध होने का उनकी पत्नी ने दावा किया है।

पत्नी के संगीन आरोपों पर शमी ने क्या कहा

इस बीच, शमी ने इन सभी आरोपों से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि यह सब उनके क्रिकेट करियर को समाप्त करने के लिए किया जा रहा है।

अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी शमी ने कहा, "मैं मोहम्मद शमी। यह जितनी भी खबर हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही हैं। यह सब सरासर झूठी हैं और यह कोई बहुत बड़ी हमारे खिलाफ साजिश है और मुझे बदनाम करने की तथा मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।"


Web Title: Mohammed Shami wife Hasin Jahan Lawyer first statement on case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे