Mob Lynching: जानिए क्यों बिहार के हाजीपुर में महिला को निर्वस्त्र कर पति के सामने की गई पिटाई
By एस पी सिन्हा | Updated: July 20, 2019 15:57 IST2019-07-20T15:57:36+5:302019-07-20T15:57:36+5:30
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान काफी बडी संख्या में भीड़ जमा हो गई और लोगों ने महिला को चोर कहते हुए उसे सडक पर भी घसीटा. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया.

Mob Lynching: woman beaten in front of husband in hajipur bihar know facts
बिहार में मॉब लिंचिंग की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब हाजीपुर में हिंसक भीड़ ने चोरी का अरोप लगा कर एक महिला को निर्वस्त्र कर पति के सामने ही पीटा. यहां भीड़ ने सोने की चेन चुराने के आरोप में एक महिला को पति के सामने दो घंटे तक पीटा और इतने से भी मन नहीं भरा तो पति पर भी लात-घूसे, बेल्ट बरसाए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान काफी बडी संख्या में भीड़ जमा हो गई और लोगों ने महिला को चोर कहते हुए उसे सडक पर भी घसीटा. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
घटना वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव स्थित विख्यात बूढी माई मंदिर की है, जिसमें चोरी का आरोप लगाकर एक महिला की लोगों ने जमकर पिटाई की. महिला को बचाने आए उसके पति को मारपीट कर लोगों ने बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस दौरान भीड़ ने महिला के कपडे फाड़ दिए और गैंगरेप की भी धमकी दी.
बताया जा रहा है कि हरौली स्थित बूढी मइया मंदिर में किसी महिला की सोने की चेन चोरी हो गई. पीडित महिला पर चोरी का आरोप लगाया गया और उसे पकड कर लोगों ने पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने महिला को कहा कि फोन कर अपने पति को यहां पर बुलाओ. महिला ने जब पति को इस बात की सूचना दी तो वह फौरन वहां पहुंच गया. जिसके बाद भीड़ ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया.
2 घंटे तक बनाया रखा बंधक
बताया जाता है कि करीब 2 घंटे तक भीड़ ने महिला और उसके पति को बंधक बनाए रखा. उनके साथ जमकर मारपीट की और महिला के कपडे फाड़ दिए. लेकिन कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा. वारदात के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और उसके पति को अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि जिस चोरी की चेन का आरोप महिला पर लगाया गया था वह उसके पास से नहीं मिली.
चेन चोरी का लगाया गया आरोप!
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गंगाब्रिज थाना क्षेत्र लिटिआही तेरसिया गांव निवासी राजमोहन राय की पत्नी रीता देवी शुक्रवार को अपने गांव से पूजा करने के लिए सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव स्थित बूढी माई मंदिर गई हुई थी. मंदिर में भारी भीड़ के कारण पूजा करने के लिए लाइन लगी हुई थी. इस लाइन में वह भी लग गई तथा अपनी बारी का इंतजार करने लगी. इसी दौरान उसके आगे खड़ी एक महिला का चेन किसी उचक्के ने झपट लिया.
उसके बाद उक्त महिला ने रीता देवी को पकड लिया तथा उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए चोर-चोर का शोर मचा दिया. इसके बाद महिलाओं की भीड़ उस पर टूट पडी और उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि तलाशी के दौरान महिला के पास से चेन नहीं मिल सका. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया.