लाइव न्यूज़ :

बिहार में थमने का नाम नहीं ले रही है मॉब लिंचिंग की घटनाएं, उन्‍मादी भीड़ के हिंसा के शिकार हुए कई लोग

By एस पी सिन्हा | Updated: July 26, 2019 20:46 IST

बिहार में भीड़ के कानून हाथ में लेकर खुद 'तालिबानी न्‍याय' करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. ऐसी कई घटनाओं ने कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इसी कड़ी में शु्क्रवार को पटना जिले के बिहटा थाना ईलाके के सदिसोपुर स्टेशन पर अचानक भीड़ अपना आपा खो बैठी और एक अधेड़ की जमकर धुनाई करने लगी.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में मॉब लिंचिंग की घटनायें थमने का नाम हीं नही ले रही हैं. बिहार में बीते एक सप्‍ताह के दौरान हुई भीड़ की उन्‍मादी हिंसा के शिकार कई लोग हुए हैं.इसमें मवेशी चोरी के आरोप में तीन कथित चोरों की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई तो चोरी के आरोप में एक महिला को निर्वस्‍त्र कर पीटा गया. चोरी के आरोप में एक युवक की न केवल पिटाई की गई, बल्कि उसके गुप्तांग पर पेट्रोल डालकर भी यातना दी गई.

बिहार में मॉब लिंचिंग की घटनायें थमने का नाम हीं नही ले रही हैं. बिहार में बीते एक सप्‍ताह के दौरान हुई भीड़ की उन्‍मादी हिंसा के शिकार कई लोग हुए हैं. इसमें मवेशी चोरी के आरोप में तीन कथित चोरों की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई तो चोरी के आरोप में एक महिला को निर्वस्‍त्र कर पीटा गया. 

चोरी के आरोप में एक युवक की न केवल पिटाई की गई, बल्कि उसके गुप्तांग पर पेट्रोल डालकर भी यातना दी गई. युवती की हत्या कर भाग रहे युवक को पकड़कर उसकी भी हत्‍या कर दी गईे. एक महिला को डायन बताकर लाठी-डंडे से पीटकर मौत दे दी गई.

बिहार में भीड़ के कानून हाथ में लेकर खुद 'तालिबानी न्‍याय' करने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. ऐसी कई घटनाओं ने कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इसी कड़ी में शु्क्रवार को पटना जिले के बिहटा थाना ईलाके के सदिसोपुर स्टेशन पर अचानक भीड़ अपना आपा खो बैठी और एक अधेड़ की जमकर धुनाई करने लगी. मामला बिगड़ते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 

आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को भीड़ की गिरफ्त से छुड़ाया. लोगों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि एक बच्चे को लेकर अधेड़ व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था. बच्चे के साथ जबरदस्ती करते देख महिला ने शोर मचाया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. 

देखते ही देखते भीड़ में शामिल लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. अस्पताल में पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका नाम अवधेश सिंह है. वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. हालांकि, वह इधर कैसे आया और बच्चा क्यों उठा रहा था? इस बारे कुछ भी बताने के बजाय बेतुकी बातें करने लग रहा था. इस कारण कुछ लोग उसके अर्धविक्षिप्त होने की भी आशंका जता रहे थे. वहीं, थानाध्यक्ष का कहना है कि उसका इलाज होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.

वहीं, दूसरी घटना में सासाराम से भीड़तंत्र के क्रूर चेहरे को उजागर करने वाली एक और खबर सामने आई है. यहां दो महिलाओं की भीड़ ने सरे बाजार जमकर पिटाई की. दोनों महिलाएं पिटाई से बुरी तरह घायल हो गईं. दोनों को इलाज के लिए दावथ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायल महिलाएं पटना की रहने वाली हैं. 

महिलाओं ने बताया कि वे लोग पटना से सासाराम के गुप्ता धाम जाने के लिए जब मलियाबाग पहुंचीं तो भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और बच्चा चोरी का आरोप लगाकर पिटाई करने लगे. इतना ही नहीं कुछ लोग इन पिट रही महिलाओं का वीडियो भी बनाते रहे. लेकिन किसी ने दोनों को बचाने की कोशिश नहीं की. 

हालांकि भीड़ के पास कोई वाजिब कारण भी नहीं था. लोगों ने अकारण कानून हाथ में लिया तथा 2 महिलाओं के सरेआम पिटाई होती रही और लोग तमाशबीन बने रहे. सबसे बड़ी बात है कि बीच सडक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर यह वारदात होती रही. लेकिन, जब तक पुलिस नहीं आई, लोग दोनों महिलाओं की पिटाई करते रहे. दावथ थाना की पुलिस ने दोनों को किसी तरह बचा कर इलाज के लिए अस्पताल लाए.

जबकि तीसरी घटना में कटिहार जिले में साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिग को बिजली के खंभे से बांधकर उसकी पिटाई कर दी गई. गांव के मुखिया ने बाद में उसे पंचायत भवन के कमरे में बंद कर दिया. यहां भी कानून की धज्जियां उड़ती रही. देर रात तक चोरी के आरोपी पर पंचायत होती रही. पूरा मामला जिला के मनसाही प्रखंड के चितौरिया पंचायत भवन का है. 

चितौरिया पंचायत में बीती रात तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही. कोई नाबालिग से पूछताछ में जुटा रहा तो कोई पंचायत के मुखिया पर सवाल उठाता रहा. मारपीट से सहमे नाबालिग के मुताबिक, अपने एक मित्र के साथ वह साइकिल की चोरी के आरोप में पकड़ा गया है. पहले तो उसे बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया बाद में, गांव के मुखिया दीप नारायण पासवान उसे पंचायत भवन में बंद कर पंचायत करने में जुट गए. शाम से हो रही इस वारदात की भनक देर रात तक भी स्थानीय मनसाही पुलिस को नहीं लगी. 

इस बीच पंचायत में मुखिया के आंखों के सामने तालिबानी फैसला सुनाया जाता रहा. पंचायत भवन में बंद नाबालिग आरोपी इंसाफ के लिए टकटकी लगाए रहा. लेकिन मुखिया दीप नारायण पासवान ने खुद को ही सरकार बताते हुए न्याय करने का फैसला ले लिया. देर से पुलिस को सूचना दी गई. देर रात पहुंची पुलिस नाबालिग को छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई.

वहीं, पंचायत के मुखिया दीपनारायण यादव का कहना है, 'वार्ड सदस्य रूदल का फोन आया कि एक साइकिल चोर पकड़ा गया है. मैंने उसे कहा कि मारपीट नहीं करना. उसे लेकर पंचायत भवन आने के लिए कहा. आते समय उसके पीछे लोगों की भीड़ थी. 

हो सकता था भीड़ उसे मार देती, फिर जिम्मेदार मुझे ठहराया जाता. दो घंटे के बाद प्रशासन आया. ऐसे में सवाल यह उठने लगा है कि क्‍यों बढ़ रहीं हैं ऐसी घटनाएं और आखिर क्‍या है निदान? इस बीच, मॉब लिंचिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर आज सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है.

टॅग्स :मॉब लिंचिंगबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट