बिहार: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, थूक चाटने के लिए किया मजबूर

By एस पी सिन्हा | Updated: September 2, 2018 18:04 IST2018-09-02T18:04:18+5:302018-09-02T18:04:18+5:30

इस दौरान बदमाशों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। घटना नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र की है। घटना का वीडियो वायरल होने पर अब पुलिस एक्‍शन में आ गई है।

Mob Lynching in nalanda bihar alleged to mobile stolen | बिहार: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, थूक चाटने के लिए किया मजबूर

बिहार: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, थूक चाटने के लिए किया मजबूर

पटना, 2 सितंबर: बिहार में दबंगों का तालिबानी चेहरा सामने आया है। उन्‍होंने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को न केवल पीटा बल्कि उससे दूसरे की थूक भी चटवाई। इस दौरान बदमाशों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया। घटना नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरनामा गांव में सरेआम हुई इस घटना को तमाशबीन बनी भीड़ देखती रही। लेकिन कोई बचाने आगे नहीं आया। घटना का वीडियो वायरल होने पर अब पुलिस एक्‍शन में आ गई है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले वेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव में एक मोबाइल चोरी हो गई थी। गांव के दबंगों ने संदेह के आधार पर एक युवक पर चोरी का आरोप लगाया।

दबंगों ने बीच सड़क पर उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की और उससे दूसरे की थूक चटाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियों में साफ है कि कैसे दबंग एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे प्रताडित कर रहे हैं। युवक हाथ जोडकर फरियाद करता रहा और दबंग उसे पीटते रहे। दबंगों द्वारा उससे चबूतरे पर दूसरे का थूक भी चटवाया गया। ऐसा नहीं करने पर उसे गहरे पानी में भी फेंकने की सजा सुनाई गई थी जिससे डरकर वह थूक चाटता दिखा।

वहीं, नालंदा के जिलाधिकारी डॉ। त्यागराजन एसएम ने एसडीओ बिहारशरीफ को जांच का आदेश दिया है। इधर एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि मामला काफी गंभीर है। एसपी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपित की गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की खोजबीन जारी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी नूरसराय के अजनौरा में एक युवक को थूक चटाने की मामला सामने आया था।

Web Title: Mob Lynching in nalanda bihar alleged to mobile stolen

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे