मॉब लिंचिंग: मांस लेकर जा रहे ड्राइवर और खलासी को भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा, हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: August 9, 2018 17:58 IST2018-08-09T17:58:54+5:302018-08-09T17:58:54+5:30

बताया जाता है कि इस दौरान इकट्ठी भीड़ ने ना केवल मांस से लदे पिकअप को जब्त किया बल्कि उसके चालक और खलासी की भी जमकर पिटाई की जिसे उनकी स्थिती गंभीर बनी हुई है।

Mob Lynching: Driver beaten by crowd for carry meat in bihar | मॉब लिंचिंग: मांस लेकर जा रहे ड्राइवर और खलासी को भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा, हालत गंभीर

मॉब लिंचिंग: मांस लेकर जा रहे ड्राइवर और खलासी को भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा, हालत गंभीर

पटना,9 अगस्त:बिहार में भीड़ की हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सूबे के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव बाजार के समीप कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां प्रतिबंधित मांस की तस्करी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक पिकअप को जब्त कर जमकर हंगामा किया और पीकअप वैन के ड्राइवर की जमकर पिटाई की, जिससे वह अधमरा हो गया।

बताया जाता है कि इस दौरान इकट्ठी भीड़ ने ना केवल मांस से लदे पिकअप को जब्त किया बल्कि उसके चालक और खलासी की भी जमकर पिटाई की जिसे उनकी स्थिती गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही स्थानीय चांदी थाना पुलिस व संदेश थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वाहन और उसके चालक को अपने कब्जे में लेकर आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की।

स्थानीय लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अडे रहे। इस दौरान लोगों ने आरा कोईलवर सहार मुख्यमार्ग को घंटो जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि जहानाबाद से तीन गाड़ियों पर मांस लाद कर संदेश चांदी पथ से आरा के कसाई टोला लाया जा रहा था। तभी अखगांव बाजार के पास जर्जर सडक होने के कारण गाडी गढ्ढे में फंस गई। इस दौरान मांस लदे वाहन से बदबू निकलने लगी। स्थानीय लोगों ने एक पिकअप को रोका तो देखा कि उसमें मांस लदा है। फिर क्या था लोगों का गुस्सा फूट पडा और हंगामा शुरू हो गया।

हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Mob Lynching: Driver beaten by crowd for carry meat in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे