दिल्ली में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2019 01:54 IST2019-07-27T01:54:51+5:302019-07-27T01:54:51+5:30
दिल्ली में गुरुवार को भी नरेला में चोरी के शक में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।

दिल्ली में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में नाबालिग की पीट-पीट कर हत्या
दिल्ली में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में चोरी के शक में एक नाबालिग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। घटना आदर्श नगर के लाल बाग इलाके में 26 जुलाई की सुबह आठ बजे की बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक नाबालिग एक घर में चोरी करने के इरादे से गया था। तभी घर के मालिक ने उसे पकड़ लिया तो आसपास के लोगों ने भी आकर उसकी पिटाई की। सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लड़का बेहोशी की हालत में मिला।
पुलिस फौरन उसके अस्पताल ले गई। जहां उसकी मौत हो गई। नाबालिग ड्रग्स एडिक्ट था। दिल्ली में गुरुवार को भी नरेला में चोरी के शक में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक मुकेश, राम चंद्र, विशाल, राम ध्यान, राजकुमार सहित एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया है।