लाइव न्यूज़ :

मॉब लिंचिंग: बिहार में 200 लोगों ने पीट-पीट कर इस वजह से की युवक की हत्या, ऑंखें तक फोड़ डाली

By एस पी सिन्हा | Updated: September 11, 2018 10:31 IST

Bihar Sitamarhi Mob Lynching News Updates: घटना बिहार के सितामढी की है। इस मामले में करीब 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौत के पीछे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।

Open in App

पटना,11 सितंबर: बिहार में एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। सीतामढी जिले के रीगा थाने के रामनगरा गांव में बीते शनिवार की रात चोरी करने आए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई शुरू की और उनमें से एक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला। जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

200 लोगों की भीड़ ने की पिटाई

बताया जाता है कि चोरी करने आए दो अन्य साथी भाग निकले। जिस युवक की मौत हुई है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक विकाश वर्मन ने बताया कि पीड़ित का नाम रूपेश झा (22) था। उसे रविवार को गांव वालों ने पीट पीटकर मार डाला। वह सिंगरहिया गांव का रहने वाला था। यह गांव सहियारा थाने के अंतर्गत आता है। घटना के बारे में पता चलते ही पहले तो उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां बाद में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 200 लोगों की भीड ने उसे लात, घूंसों और डंडों से पीटा। उन्होंने बताया कि मामले की जांच अभी की जा रही है। 

150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 

इस मामले में करीब 150 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौत के पीछे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। प्राथमिक जांच में केवल इतना ही पता चल पाया है कि झा ने एक पिकअप वैन चालक के पैसे छीनकर मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की थी। जिसके बाद वैन चालक लुटेरा लुटेरा चिल्लाया लगा। उसकी आवाज सुनकर वहां गांव वालों की भीड़ जुट गई और सबने झा को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। जबकि पीड़ित के परिवार कहा कहना है कि उसे मारने की वजह पैसे छीनना नहीं बल्कि वाहन को ओवरटेक करना था। वहां पिकअप वैन लूटने के दौरान एक बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ गया। 

भीड़ ने फोड़ी आंख

भीड़ ने न केवल उसकी बेरहमी से पिटाई की, बल्कि एक आंख भी फोड़ दी। हालांकि, आरोपित ने खुद को बेकसूर बताता रहा। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकअप वैन को ओवरटेक कर चालक से लूटपाट की कोशिश की। चालक के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे और तीनों को घेरने लगे। दो बदमाश पिस्टल लहराते भाग निकले, लेकिन एक रूपेश पकड़ा गया। पकडे जाने के बाद भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर आंख फोड़ दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

लूट का मचा झूठा शोर

 पुलिस ने उसकी पल्सर बाइक जब्त कर ली। वैसे घटना का आरोपित रूपेश सहियारा थाना क्षेत्र के सिंसगरहिया का निवासी है। उसपर पूर्व से आर्म्‍स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। वह छह माह पूर्व जेल से जमानत पर निकला था। उसके चाचा सुनील कुमार झा ने बताया कि रूपेश दादी की बरसी के लिए सामान खरीदने दोस्त के साथ सीतामढी जा रहा था कि रास्ते में साइड लेने को लेकर पिकअप वैन चालक से विवाद होने लगा। चालक ने लूट का झूठा शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी।

टॅग्स :बिहारमॉब लिंचिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला