मनरेगा घोटालाः जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की मुसीबत अधिक, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: April 3, 2023 16:15 IST2023-04-03T16:14:46+5:302023-04-03T16:15:38+5:30

6 और 7 मई 2022 को निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी।

MNREGA scam suspended IAS Pooja Singhal in jail  More trouble ranchi jharkhand | मनरेगा घोटालाः जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की मुसीबत अधिक, जानें पूरा मामला

डिस्चार्ज पिटिशन को ईडी की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है।

Highlightsसुमन कुमार सिंह के ठिकानों से 19 करोड़ 31 लाख कैश के साथ कई अहम दस्तावेज बरामद किया था।मामले में ईडी ने 5000 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया है।डिस्चार्ज पिटिशन को ईडी की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है।

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में मनरेगा घोटाला से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। पूजा सिंघल के द्वारा दायर डिस्चार्ज पिटिशन को ईडी की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया है। उन्होंने ईडी की विशेष अदालत मेंआरोप गठन से पूर्व आरोप मुक्त कराने के लिए डिस्चार्ज पिटिशन दायर की थी।

 

उल्लेखनीय है कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के मामले में ईडी की विशेष अदालत में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई चल रही है। आरोप गठन से पूर्व आरोप मुक्त कराने के लिए पूजा सिंघल ने डिस्चार्ज पिटिशन दायर की थी। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा था।

6 और 7 मई 2022 को निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार सिंह के अलग-अलग ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी में सुमन कुमार सिंह के ठिकानों से 19 करोड़ 31 लाख कैश के साथ कई अहम दस्तावेज ईडी ने बरामद किया था। मामले में ईडी ने 5000 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया है।

Web Title: MNREGA scam suspended IAS Pooja Singhal in jail  More trouble ranchi jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे