बिहार: बेतिया में मनचलों ने नाबालिग बच्ची के साथ किया 4 घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म, हालत नाजूक
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 14, 2019 18:04 IST2019-01-14T18:04:27+5:302019-01-14T18:04:27+5:30
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को मैनाटांड शिवाघाट ले गए और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया.

बिहार: बेतिया में मनचलों ने नाबालिग बच्ची के साथ किया 4 घंटे तक सामूहिक दुष्कर्म, हालत नाजूक
बिहार के बेतिया जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मनचलों ने एक 9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ 4 घंटे तक दुष्कर्म करने के बाद उसे सुनसान सडक पर छोड दिया और भाग निकले. जिसके बाद बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है. इलाज के लिए उसे बेतिया एमजेके अस्पताल लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
बताया जाता है कि बच्ची अपनी बडी बहन के साथ बेतिया के छावनी चौक पर खडी थी. वह अपने मामा के घर मैनाटांड जाने के लिए गाडी का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान छावनी के रहने वाले अरमान और फरमान कार लेकर आए और उसकी बडी बहन को कार में बैठने को कहा.
इसके बाद बडी बहन ने मना कर दिया तो उसकी छोटी बहन को उठाकर मैनाटांड की ओर निकल गए. इसके बाद बडी बहन ने गश्ती कर रही पुलिस दल को इसकी सूचना दी. पुलिस बिना विलंब के मैनाटांड की तरफ निकल पडी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन इससे पहले वे लोग मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे चुके थे.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को मैनाटांड शिवाघाट ले गए और वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, पुलिस ने बताया कि बच्ची की बडी बहन ने आरोपियों की पहचान कर ली है. पीडिता की बहन ने बेतिया की तरफ आ रही कार को देखा और उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत गाडी को रोका और कार की जांच कि तो लडकी पीछे वाली सीट पर खून से लथपथ पडी हुई थी. मनचलों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद मनचले उसे शहर के एक पेट्रोल पंप के पास छोड गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.