नाबालिग को बाइक पर बैठाकर झाड़ी में ले गया, जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप 

By एस पी सिन्हा | Updated: September 3, 2018 03:17 IST2018-09-03T03:17:15+5:302018-09-03T03:17:15+5:30

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को छापेमारी कर घटना में शामिल तीनों आरोपी राजेश मरांडी, विनय सोरेन और सुशील मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है।

minor girl gang raped by three man in jharkhand | नाबालिग को बाइक पर बैठाकर झाड़ी में ले गया, जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप 

नाबालिग को बाइक पर बैठाकर झाड़ी में ले गया, जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप 

रांची, 03 सितंबरः झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाडा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती को अगवा कर मुखिया और उसके दो दोस्तों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी राजेश मरांडी शिवतला पंचायत का मुखिया है। पीड़िता ने थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को छापेमारी कर घटना में शामिल तीनों आरोपी राजेश मरांडी, विनय सोरेन और सुशील मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को नाबालिग दुधीचुंआ मैदान में फुटबॉल मैच देखने गई थी। लौटने के दौरान शिवतला पंचायत का मुखिया राजेश मरांडी अपने दो साथी विनय सोरेन और सुशील मरांडी के साथ नाबालिग को जबरन बाइक पर बैठाकर अपने गांव रांगा की ओर ले भागा और वहां गांव के बाहर एक झाड़ी में ले जाकर तीनों ने पहले नाबालिग को जबरन शराब पिलाई और उसके बाद मारपीट कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 

नाबालिग की चीखने की आवाज सुनकर जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो तीनों आरोपी फरार हो गए। इसके बाद शुक्रवार की रात को ही पुलिस ने पीड़िता को शिकारीपाडा के मोहुलपहाडी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका बयान दर्ज किया गया। 

वहीं पीड़िता ने शनिवार को शिकारीपाडा थाना में मुखिया समेत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर मुखिया समेत तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Web Title: minor girl gang raped by three man in jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे