छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकारी हॉस्टल से दिल दहला देने वाली हैवानियत की घटना सामने आई है। खबर के मुताबिक हॉस्टल में एक सात साल की बच्ची के साथ हैवानियद की हदें पार की गई हैं। बिलासपुर में विद्यार्थियों में आपसी झगड़े में हैवानियत पार हुई है।
यहां झगड़े के दौरान हॉस्टल-मेट ने न केवल पिटाई की, बल्कि अमानवीयता की हद पार करते हुए छात्रा के प्राइवेट पार्ट में छड़ी घुसा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक 23 फरवरी को गौरेला थाना क्षेत्र स्थित प्री-मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल में इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की पूरी शिकायत पीड़िता की मां ने पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण पर केस भी दर्ज किया है।
जानें क्या है मामला
खबर के मुताबिक घटना 23 फरवरी है जब रात को तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने अपने कपड़े हॉस्टल के वॉशरूम में गीले रख दिए थे। जिससे दूसरी लड़की के पहले से टंगे कपड़े गिर गए थे। इस पर हॉस्टल-मेट को गुस्सा आया और उसने झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि दूसरी लड़की ने उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट इस कद्र बढ़ी की छात्रा ने पीड़ता के प्राइवेट पार्ट में छड़ी डाल दी।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मेडिकल टेस्ट के दौरान बच्ची के शरीर पर चोट के निशान और प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन मिला है। जिससे बच्ची के साथ हैवानियत की पुष्टि होती है। जबकि पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आईपीसी की धारा 377 और 323 और पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।