Meerut: 3 लोगों ने पॉलीक्लीनिक संचालक के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा और तेज धार हथियार से गुप्तांग काटा?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2025 17:26 IST2025-03-14T17:24:24+5:302025-03-14T17:26:29+5:30
Meerut, Uttar Pradesh: पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने क्लीनिक संचालक के कपड़े उतारकर उसे बेरहमी से पीटा और तेज धार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया।

सांकेतिक फोटो
Meerut, Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के किला में तीन लोगों ने एक पॉलीक्लीनिक संचालक पर हमला किया और कथित तौर पर उसका गुप्तांग काट दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने क्लीनिक संचालक के कपड़े उतारकर उसे बेरहमी से पीटा और तेज धार हथियार से उसका गुप्तांग काट दिया।
घायल क्लीनिक संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव बली निवासी पप्पू नामक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी कि कुछ लोगों ने उसके भाई का गुप्तांग काटकर उसे घायल कर दिया है।
इस प्रकरण में परीक्षितगढ़ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल तीनों आरोपियों विक्रम, विवेक और सतीश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षितगढ़ के गांव बली निवासी धर्मेन्द्र मावी आसिफाबाद रोड पर पॉलीक्लीनिक संचालित करता है। उन्होंने कहा कि एक महिला ने धर्मेंद्र पर संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पति से शिकायत की थी जिसके बाद उसके पति और दो भाइयों ने इस घटना को अंजाम दिया।