Meerut Murder News: खौफनाक मंजर, 8, 4 और 1 साल की बच्चे को नहीं बख्शा?, 3 बेटियों को धारदार हथियार से मार कर बोरी में भर बॉक्स में छिपाया, शव देख कांप जाएंगे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 10, 2025 12:34 IST2025-01-10T12:33:42+5:302025-01-10T12:34:41+5:30

Meerut Murder News: मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Meerut Murder News live updates Horrible scene 8, 4 and 1 year old children spared 3 daughters killed sharp weapon hidden sack box shocked see bodies up police | Meerut Murder News: खौफनाक मंजर, 8, 4 और 1 साल की बच्चे को नहीं बख्शा?, 3 बेटियों को धारदार हथियार से मार कर बोरी में भर बॉक्स में छिपाया, शव देख कांप जाएंगे...

file photo

Highlightsशुक्रवार को सुबह एक पुलिस अधिकारी ने दी। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी।

Meerut Murder News: मेरठ शहर की घनी आबादी वाली बस्ती सुहेल गार्डन में परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इनमें से दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह जानकारी शुक्रवार को सुबह एक पुलिस अधिकारी ने दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की नौ जनवरी को हुई हत्या के मामले में मृत महिला के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तीन नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से दो नामजद अभियुक्त और कुछ अन्य संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

एक नामजद अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। नौ जनवरी, बृहस्पतिवार को शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सुहेल गार्डन में एक घर में पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे मिले थे। उनकी तीन बेटियों को मारकर बोरी में भरा गया, फिर बिस्तर के बॉक्स में छिपा दिया गया था। सभी के सिर पर गहरी चोट थी।

गले पर भी धारदार हथियार के निशान मिले। घर के गेट पर बाहर से ताला लगा था। पुलिस ने मरने वालों की पहचान मोईन उर्फ मोईनुद्दीन (52), उनकी पत्नी आसमां (45) और उनकी तीन बेटियों अफ्शां (आठ वर्ष), अजीजा (चार वर्ष) और अदीबा (एक वर्ष) के रुप में की।

थाना लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार, देर रात आसमां के भाई शमीम ने तहरीर दी जिसमें आसमां की देवरानी नजराना और दो भाइयों को नामजद किया है। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Web Title: Meerut Murder News live updates Horrible scene 8, 4 and 1 year old children spared 3 daughters killed sharp weapon hidden sack box shocked see bodies up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे