मेरठः मां राकेश देवी और नाबालिग भाई ने गला दबाकर बेटी को मारा, सिर काटकर शव को चादर में लपेटकर रजवाहे में फेंका और सर को अलग बहाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2025 12:45 IST2025-06-07T12:43:41+5:302025-06-07T12:45:07+5:30

Meerut: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में राकेश देवी, मोनू उर्फ मंजीत, कमल सिंह और समर सिंह शामिल हैं।

Meerut Mother Rakesh Devi minor brother strangled daughter death beheaded her wrapped body sheet threw canal head separately uttar pradesh police | मेरठः मां राकेश देवी और नाबालिग भाई ने गला दबाकर बेटी को मारा, सिर काटकर शव को चादर में लपेटकर रजवाहे में फेंका और सर को अलग बहाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतका के नाबालिग भाई को हिरासत में लिया गया है।एक अन्य आरोपी गौरव की तलाश की जा रही है।शव को चादर में लपेटकर रजवाहे में फेंक दिया गया।

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक नाबालिग लड़की की सिर कटी लाश मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका की मां समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उसके नाबालिग भाई को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर गठित छह टीमों ने फोरेंसिक एवं सर्विलांस तकनीक के माध्यम से साक्ष्य जुटा कर घटना के महज कुछ घंटों के भीतर मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की दादरी थाना दौराला ग्राम की रहने वाली थी।

अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि आठ महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की की एक युवक से दोस्ती हो गई थी, जिसके बाद उनके बीच संबंध बन गए थे। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी मिलने पर मृतका की मां राकेश देवी और नाबालिग भाई ने चार जून को कथित रूप से गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी।

उसके बाद सिर काटकर शव को चादर में लपेटकर रजवाहे में फेंक दिया गया तथा सिर को अलग स्थान पर बहा दिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में राकेश देवी, मोनू उर्फ मंजीत, कमल सिंह और समर सिंह शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतका के नाबालिग भाई को हिरासत में लिया गया है और एक अन्य आरोपी गौरव की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त एक दरांती और शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गयी एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। अधिकारी ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत परतापुर थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

Web Title: Meerut Mother Rakesh Devi minor brother strangled daughter death beheaded her wrapped body sheet threw canal head separately uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे