Meerut Horror: दुष्कर्म की नीयत से परिवार के साथ सो रही 2 साल की बच्ची को लेकर भागा 20 वर्षीय मोइश, पकड़े जाने के डर से आबू नाले में फेंका, मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2024 15:39 IST2024-08-17T15:38:55+5:302024-08-17T15:39:52+5:30

Meerut Horror: पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में हुई।

Meerut Horror 20 year old Moish ran away 2 year old girl sleeping with family intention raping her threw her Abu drain out fear caught, died | Meerut Horror: दुष्कर्म की नीयत से परिवार के साथ सो रही 2 साल की बच्ची को लेकर भागा 20 वर्षीय मोइश, पकड़े जाने के डर से आबू नाले में फेंका, मौत

सांकेतिक फोटो

Highlightsयुवक परिजनों के साथ सो रही दो साल की बच्ची को लेकर भागा।पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी मोइश (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Meerut Horror: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में परिवार के साथ सो रही दो साल की बच्ची को कथित तौर पर दुष्कर्म की नीयत से लेकर भागे युवक ने पकड़े जाने के डर से बच्ची को नाले में फेंक दिया, जिससे बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र की झुग्गी बस्ती में हुई, जहां एक युवक परिजनों के साथ सो रही दो साल की बच्ची को कथित तौर पर दुष्कर्म करने की नीयत से लेकर भागा, लेकिन परिजनों की आंख खुल गई।

सिंह के अनुसार, परिजन बच्ची को आरोपी के चंगुल से बचाने के लिए उसके पीछे दौड़े, तो पकड़े जाने के डर से वह बच्ची को पास में ही आबू नाले में फेंककर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बच्ची का शव शनिवार सुबह नाले में मिला, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंह के मुताबिक, आरोपी मोइश (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Web Title: Meerut Horror 20 year old Moish ran away 2 year old girl sleeping with family intention raping her threw her Abu drain out fear caught, died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे