शराब पीकर आया और पत्नी मीनू से झगड़ा, पति संजीव कुमार ने कहा- “कहीं जाकर मर जा”, जहर खाकर दी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2025 21:57 IST2025-10-09T21:56:37+5:302025-10-09T21:57:25+5:30

मेरठः अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संजीव को फलावदा मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। 

Meerut came home drunk quarreled wife Meenu husband Sanjeev Kumar said Go and die somewhere took own life consuming poison | शराब पीकर आया और पत्नी मीनू से झगड़ा, पति संजीव कुमार ने कहा- “कहीं जाकर मर जा”, जहर खाकर दी जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsमवाना थाने में तहरीर दी थी कि बहन मीनू ने जहर खाकर जान दे दी है।मीनू के पति संजीव कुमार और अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था।शराब पीने का आदी था और पति-पत्नी में झगड़ा होता था।

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की मवाना थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, गाजियाबाद के पतला गांव निवासी पंकज ने 28 सितंबर को मवाना थाने में तहरीर दी थी कि उसकी बहन मीनू ने जहर खाकर जान दे दी है।

अधिकारियों ने बताया कि मृतका के भाई ने मीनू के पति संजीव कुमार और अन्य पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का अपने पति से आए दिन झगड़ा होता था और उसने उसके उकसावे में आकर जहर खा लिया था।

उन्होंने जांच के आधार पर बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी था और इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा होता था। अधिकारियों के अनुसार, 27 सितंबर को हुए झगड़े के दौरान आरोपी ने गुस्से में पत्नी से कहा कि “कहीं जाकर मर जा”, जिसके बाद मीनू ने आक्रोश में जहर खा लिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संजीव को फलावदा मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। 

Web Title: Meerut came home drunk quarreled wife Meenu husband Sanjeev Kumar said Go and die somewhere took own life consuming poison

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे