Meerut boy Girl shot: घर में घुसकर युवती को मारी गोली, खुद को भी उड़ाया, युवक के घरवालों ने शादी कहीं और तय कर दी और वह...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2024 13:14 IST2024-06-17T13:13:19+5:302024-06-17T13:14:00+5:30

Meerut boy Girl shot: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि रात करीब दो बजे थाना भावनपुर पुलिस को सूचना मिली कि पंचगांव पट्टी में एक युवक ने युवती के घर में घुसकर उसे गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

Meerut boy Girl shot enter house shot girl blew himself up young man's family fixed marriage somewhere else not want get married uttar pradesh | Meerut boy Girl shot: घर में घुसकर युवती को मारी गोली, खुद को भी उड़ाया, युवक के घरवालों ने शादी कहीं और तय कर दी और वह...

सांकेतिक फोटो

Highlightsशवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। युवती की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।शादी करना नहीं चाहता था।

Meerut boy Girl shot: मेरठ जिले के पंचगांव पट्टी अमर सिंह गांव में रविवार की रात एक युवक ने एक युवती के घर में घुसकर उसे कथित तौर पर गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली और घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक युवक का नाम मनीष (25) पुत्र श्रीचंद है, जबकि युवती का नाम विधि (21) है जो युवक के पड़ोस में रहती थी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि रात करीब दो बजे थाना भावनपुर पुलिस को सूचना मिली कि पंचगांव पट्टी में एक युवक ने युवती के घर में घुसकर उसे गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है। भावनपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि युवक के घरवालों ने हाल ही में उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, जबकि वह शादी करना नहीं चाहता था। संभवतः इसलिए उसने युवती की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली।

Web Title: Meerut boy Girl shot enter house shot girl blew himself up young man's family fixed marriage somewhere else not want get married uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे