विवाह के बाद बाहर कमाने चला गया चाचा, चाची की मांग में सिंदूर भर भतीजे ने की शादी, प्रेमी जोड़े गायब
By एस पी सिन्हा | Updated: August 12, 2021 20:09 IST2021-08-12T20:08:35+5:302021-08-12T20:09:10+5:30
बिहार के वैशाली जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव का मामला है. बताया जा रहा है कि महिला की पहली शादी करीब 4 वर्ष पूर्व आशिक के चाचा से हुई थी.

पुलिस इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रही है.
पटनाः बिहार के वैशाली जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां प्यार में अंधा एक आशिक ने रिश्ते को तार तार करते हुए अपनी ही चाची से शादी रचा ली है.
रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली इस घटना की चर्चा पूरे गांव में है. शादी के बाद दोनों गायब हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में एक भतीजे ने बन्द कमरे में अपनी ही छोटी चाची की मांग में सिंदूर भर उसे अपनी पत्नी बना लिया.
बताया जा रहा है कि महिला की पहली शादी करीब 4 वर्ष पूर्व आशिक के चाचा से हुई थी. शादी के बाद भी उसके प्यार का नशा नहीं उतरा. युवक भी अपनी चाची के प्यार में पागल हो गया था. दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बुधवार की रात युवक ने बंद कमरे में अपनी चाची की मांग में सिंदूर भर दी. मामला तब तूल पकड़ा, जब महिला का पति काम कर वापस घर लौटा.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला का पहला पति अपनी पत्नी से पूछा तो उसने भी इस शादी पर अपनी हां भरते हुए बताया कि हम शादी कर लिए और उस लड़के के साथ ही रहेंगे. पत्नी का जवाब सुनकर उसके होश उड़ गए. पत्नी ने कहा कि हां हमने शादी रचा ली है और अब हम उसी के साथ रहेंगे. वही हमारी दुनिया है.
उधर, प्रेमी जोडे़ की गायब होने की खबर पूरे इलाके में फैल गई. किसी ने उन्हें नहीं देखा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर दोनों कहा गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस शादी के बाद घर वाले उसे घर के अंदर नहीं घुसने दिए. जिसके बाद देर रात तक दोनों नवविहित जोड़ा घर के पास स्थित एक बसवारी में शरण लिए हुए थे. हालांकि मामला अभी थाना तक नहीं पहुंचा है, जिस वजह से पुलिस इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर कर रही है.