मंगलुरु ब्लास्ट: इस्लामिक संगठन ने ली जिम्मेदारी, एक और हमले की दी चेतावनी

By रुस्तम राणा | Published: November 24, 2022 03:54 PM2022-11-24T15:54:36+5:302022-11-24T16:02:34+5:30

इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल’’ (आईआरसी) ने यह भी कहा कि उसके ‘मुजाहिद भाई मोहम्मद शारिक’ ने ‘कादरी में एक हिंदू मंदिर’ पर हमले की कोशिश की थी। 

Mangaluru blast: Islamic outfit claims responsibility, warns of another attack | मंगलुरु ब्लास्ट: इस्लामिक संगठन ने ली जिम्मेदारी, एक और हमले की दी चेतावनी

मंगलुरु ब्लास्ट: इस्लामिक संगठन ने ली जिम्मेदारी, एक और हमले की दी चेतावनी

Highlightsसंगठन ने खुद का नाम ‘‘इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल’’ (आईआरसी) बताया आईआरसी ने कहा- मोहम्मद शारिक’ ने ‘कादरी में एक हिंदू मंदिर’ पर हमले की कोशिश की थी कहा, यह अभियान सफल नहीं हुआ, फिर भी हम इसे रणनीति के नजरिये से सफल मानते हैं

बेंगलुरु: एक इस्लामिक संगठन ने मंगलुरु में बीते 19 नवंबर को हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। इस संगठन ने खुद का नाम ‘‘इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल’’ (आईआरसी) बताया है। गुरुवार को आईआरसी ने मंगलुरु ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेते हुए एक और हमले की चेतावनी भी दी है।  बताया जाता है कि आईआरसी ने यह भी कहा कि उसके ‘मुजाहिद भाई मोहम्मद शारिक’ ने ‘कादरी में एक हिंदू मंदिर’ पर हमले की कोशिश की थी। 

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह इस सूचना के स्रोत की पुष्टि कर रहे हैं, जबकि शीर्ष पुलिस अधिकारी चुप हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश में कहा गया है, “हम इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल (आईआरसी) संदेश देना चाहेंगे- मंगलुरु में भगवा आतंकियों के गढ़ (दक्षिण कन्नड़ जिले में) कादरी स्थित हिंदू मंदिर पर हमारे एक मुजाहिद भाई मोहम्मद शारिक ने हमला करने की कोशिश की। ’’ 

इमसें आगे कहा गया है, “हालांकि यह अभियान सफल नहीं हुआ, फिर भी हम इसे रणनीति के नजरिये से सफल मानते हैं क्योंकि राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा पीछा किए जाने के बावजूद, भाई उनसे बचने में सफल रहा और हमले की तैयारी की तथा उसे अंजाम दिया।’’ 

कर्नाटक के शिवमोगा जिले के तीर्थहल्ली का रहने वाला 24 वर्षीय शारिक 19 नवंबर को एक प्रेशर कुकर बम लेकर ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रहा था, जिसमें डेटोनेटर, तार और बैटरी लगी हुई थी और इसमें विस्फोट हो गया था। इस धमाके में वह झुलस गया और सिटी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। विस्फोट में आटो चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने इस धमाके को आतंकी घटना करार दिया है। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Mangaluru blast: Islamic outfit claims responsibility, warns of another attack

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे