Mandya Karnataka: 2 लड़के स्कूल शौचालय में ले गए और धमकाकर किया निर्वस्त्र?, 8 वर्षीय बच्ची ने मां से सुनाया दुखड़ा, यौन उत्पीड़न मामले में सहपाठी समेत 2 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2025 11:30 IST2025-02-03T11:29:49+5:302025-02-03T11:30:42+5:30

Mandya Karnataka: अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक पीड़िता का सहपाठी है, जबकि दूसरा उच्च कक्षा का छात्र है।

Mandya Karnataka Sexual harassment 8 year old girl 2 boys toilet threatened stripped them girl narrates grief mother case registered against 2 students classmate sexual | Mandya Karnataka: 2 लड़के स्कूल शौचालय में ले गए और धमकाकर किया निर्वस्त्र?, 8 वर्षीय बच्ची ने मां से सुनाया दुखड़ा, यौन उत्पीड़न मामले में सहपाठी समेत 2 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

सांकेतिक फोटो

Highlights लड़कों ने उसके बाद डंडे से पीड़िता को पीटा और उसके निजी अंगों पर भी वार किया।किसी को न बताने की धमकी दी थी, बाद में बच्ची ने मां को इस बारे में बताया।पुलिस स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है।

Mandya Karnataka: मांड्या जिले में स्थित एक स्कूल के शौचालय में आठ वर्षीय बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न के मामले में उसके एक सहपाठी समेत दो छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना 31 जनवरी को हुई लेकिन यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराने के लिए रविवार को पुलिस से संपर्क किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने छात्रा के बयान का हवाला देते हुए बताया कि सरकारी स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा ने आरोप लगाया है कि दो लड़के उसे शौचालय में ले गए, जहां उन्होंने उसे धमकाया और निर्वस्त्र होने के लिए कहा। आरोप है कि लड़कों ने उसके बाद डंडे से पीड़िता को पीटा और उसके निजी अंगों पर भी वार किया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक पीड़िता का सहपाठी है, जबकि दूसरा उच्च कक्षा का छात्र है। अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी छात्रों ने उसे घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी दी थी, लेकिन बाद में बच्ची ने अपनी मां को इस बारे में बताया।

मांड्या के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मल्लिकार्जुन बालादंडी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर दोनों छात्रों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है।

हालांकि, पुलिस ने बताया कि लड़की की चिकित्सकीय जांच की रिपोर्ट में उसके निजी अंगों पर ऐसी कोई चोट नहीं पाई गई है, लेकिन आरोपियों के बयान दर्ज किए जाएंगे और उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयान की पुष्टि की जा रही है जिसमें ‘‘कुछ विसंगतियां हैं।’’

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है और नाबालिगों से दुष्कर्म, महिलाओं पर हमले तथा दिन दहाड़े डकैती की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की।

Web Title: Mandya Karnataka Sexual harassment 8 year old girl 2 boys toilet threatened stripped them girl narrates grief mother case registered against 2 students classmate sexual

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे