मंदसौरः ससुराल पक्ष और पति से तंग आकर फांसी लगाई, दीवार पर सुसाइट नोट लिखा, पढ़े

By बृजेश परमार | Updated: March 13, 2023 21:17 IST2023-03-13T21:16:18+5:302023-03-13T21:17:15+5:30

उज्जैनः आत्महत्या से पहले विवाहिता ने घर में दीवार पर मालवी भाषा में सुसाइट नोट लिखा। महिला के परिजन थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Mandsaur bahu suicide sasural husband hang wrote suicide note wall in Malvi language read police | मंदसौरः ससुराल पक्ष और पति से तंग आकर फांसी लगाई, दीवार पर सुसाइट नोट लिखा, पढ़े

मामी सास, पति, ननद एवं उसके पति पर धारा 306 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Highlightsधारा 306 में प्रकरण दर्ज किया गया है।महिला का विवाह 2018 में शेरसिंह से हुआ था। मामी सास, पति, ननद एवं उसके पति पर धारा 306 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

उज्जैनः मंदसौर जिला के  नारायणगढ़ थाना अंतर्गत गांव गर्रावद में विवाहिता ने ससुराल पक्ष एवं पति से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजनों ने थाने पहुँचे कर इसकी शिकायत दर्ज कराई। धारा 306 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

आत्महत्या से पहले विवाहिता ने घर में दीवार पर मालवी भाषा में सुसाइट नोट लिखा, जिसमें लिखा था कि “अबे लाओ तो हाउ साफ सफाई वारी लाजो ने हाथ जोड़ी ने विनती है मारी नाना मुंडा की सोरी हउ राख जो मारा मौसर के बाद गऊनित ती घर धोई लीजो, राधे कृष्णा।” पुलिस ने सुबह परिजनों की उपस्थिति में घर का दरवाजा खोला तो सुसाइट नोट लिखा देखा।

शनिवार रात को गांव गर्रावद में सीमा पति शेरसिंह 25 वर्ष ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रविवार को सुबह  महिला के परिजन आकली (मल्हारगढ़) से गांव गर्रावद पहुंचे। कमरे की दीवार पर पुलिस को एक सुसाइट नोट लिखा हुआ मिला।

जिसमे मालवी भाषा में लिखा था अबे लाओ तो हाउ साफ सफाई वारी लाजो ने हाथ जोड़ी ने विनती है, मारी नाना मुंडा की सोरी हउ राख जो मारा मौसर के बाद गऊनित ती घर धोई लीजो, राधे कृष्णा। थी कई मने घर ती बाने निकारों गा मारी सोरी ने हव राख जो। थाती नि रे तो आकली वारा राखेगा ये सुसाईड नोट दीवाल पर लिखा हुआ मिला।

नारायणगढ़ टीआई तेजेन्द्रसिंह सेंगर बताते हैं कि महिला का विवाह 2018 में शेरसिंह से हुआ था। पुलिस ने आत्महत्या के मामले में मृतका के पिता की शिकायत एवं बयान के आधार  पर उसकी मामी सास, पति, ननद एवं उसके पति पर धारा 306 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Web Title: Mandsaur bahu suicide sasural husband hang wrote suicide note wall in Malvi language read police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे