लाइव न्यूज़ :

पत्नी का था अफेयर, इंतकाम के लिए पति ने कोरोना को बनाया हथियार, 4 लोगों की जान पर बन आई

By गुणातीत ओझा | Updated: May 21, 2020 07:31 IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हत्या की साजिश का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी पर शक होने पर एक पति ने कथित प्रेमी और उसके परिवार वालों को मारने के लिए कोरोना का सहारा लिया है।। आरोपी ने कोरोना की दवा के नाम पर पत्नी के प्रेमी और उसके तीन परिजनों को जहर पिला दिया। चारों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हत्या की साजिश का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी पर शक होने पर एक पति ने कथित प्रेमी और उसके परिवार वालों को मारने के लिए कोरोना का सहारा लिया है।आरोपी ने कोरोना की दवा के नाम पर पत्नी के प्रेमी और उसके तीन परिजनों को जहर पिला दिया। चारों की हालत नाजुक बनी हुई है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हत्या की साजिश का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी पर शक होने पर एक पति ने कथित प्रेमी और उसके परिवार वालों को मारने के लिए कोरोना का सहारा लिया है। आरोपी ने कोरोना की दवा के नाम पर पत्नी के प्रेमी और उसके तीन परिजनों को जहर पिला दिया। चारों की हालत नाजुक बनी हुई है। मुख्य आरोपी और हत्या की साजिश में शामिल दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह सनसनीखेज मामला बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में सामने आया है।

बाहरी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को कई दिन से शक था कि उसकी पत्नी का एक होमगार्ड से अफेयर चल रहा है। कई दिनों तक पत्नी की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद पति का शक यकीन में बदल गया और उसने पत्नी के कथित प्रेमी को मारने का प्लान तैयार कर लिया। इस क्रम में आरोपी ने दो महिलाओं को काम पर रखा। महिलाओं को फर्जी स्वास्थ्यकर्मी बनाकर आरोपी ने बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में रहने वाले होमगार्ड के घर भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर दोनों महिलाएं होमगार्ड के घर पहुंचीं और कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग से आई हैं। कोरोना से बचने के लिए दिल्ली में घर-घर दवा पिलाई जा रही है। इसके बाद दोनों ने होमगार्ड और उसके परिवार के तीन सदस्यों को दवा के नाम पर जहर पिला दिया। होमगार्ड और उसके परिजनों को जहर पिलाकर आरोपी महिलाएं वहां से फरार हो गईं। इससे होमगार्ड परिजन अचेत होकर जमीन पर गिर गए। पड़ोसियों ने चारों को जमीन पर अचेत पड़ा देखा तो फौरन राजा हरीशचंद्र अस्पताल में भर्ती कराया। वहां सभी की हालत गंभीर है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से छानबीन कर जहर देने वाली दोनों महिलाओं को समयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया होमगार्ड की प्रेमिका के पति ने उनसे कोरोना वैक्सीन के नाम पर चारों को जहर पिलवाया था। दोनों महिलाओं ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने रमजानपुर के रहने वाले प्रदीप (42) के कहने पर पूरे परिवार को जहर दिया था।

पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार किया तो उसने पूछताछ में कहा कि होमगार्ड के उसकी पत्नी के साथ संबंध हैं। दोनों को कई बार समझाने पर भी वे नहीं मान रहे थे। इसे लेकर उसका होमगार्ड से झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद प्रदीप ने एक जानकार के जरिए दोनों महिलाओं से संपर्क किया। दोनों को मोटी रकम का लालच देकर होमगार्ड और उसके परिवार को जहर देने के लिए राजी किया।

बताते चलें कि इससे पहले भी एक ऐसा मामला सामने आ चुका है। 1 मई को एक महिला ने अपने पति का गला घोंट दिया और शोर कर दिया था कि उसके पति कोविड-19 से मौत हो गई।

टॅग्स :कोरोना वायरसहत्याकांडमर्डर मिस्ट्रीदिल्ली क्राइमदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो