Watch: बच्चों के सामने पिता को मारी गोली, पॉइंट ब्लैंक रेंज से किया शूट; तमाशबीन बनी रही भीड़

By अंजली चौहान | Updated: June 5, 2024 10:05 IST2024-06-05T10:02:31+5:302024-06-05T10:05:05+5:30

Meerut Murder Video: मेरठ में एक शख्स की सरेआम हत्या कर दी गई जिसका वीडियो सामने आया है।

Man Shot Dead at Point-Blank Range in front of children in Meerut Uttar Pradesh Disturbing Video Surfaces | Watch: बच्चों के सामने पिता को मारी गोली, पॉइंट ब्लैंक रेंज से किया शूट; तमाशबीन बनी रही भीड़

Watch: बच्चों के सामने पिता को मारी गोली, पॉइंट ब्लैंक रेंज से किया शूट; तमाशबीन बनी रही भीड़

Meerut Murder Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज वारदात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक भयावह हत्या का है जो सीसीटीवी में कैद हो गया। वीडियो में एक शख्स के सिर में इतने पास से गोली मारी गई कि वो वहीं जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना मेरठ के लोहियानगर इलाके में एक सार्वजनिक स्विमिंग पूल के पास हुई। जहां रात के समय स्विमिंग पूल में काफी लोगों की भीड़ थी। इस दौरान पीड़ित शख्स के साथ उसके बच्चे भी मौजूद थे। तभी पूल का आनंद ले रहे थे कि तभी कुछ लोगों की भीड़ वहां जुटी थी।

इसी भीड़ में शख्स भी खड़ा था। वीडियों में देखा जा सकता है कि कई लोगों की भीड़ में किसी बात को लेकर बहस हो रही है फिर पीड़ित शख्स भीड़ से निकलर वहां आए अन्य शख्स से कुछ कहने लगता है। दोनों के बीच बहस होती है लेकिन बाकि लोग दोनों को दूर कर देते हैं। इस दौरान जैसे ही शख्स वहां से जाने लगता है आरोपी उस के सिर में बदूंक सटा कर गोली मार देता है। 

अचानक हुई इस घटना को जब तक कोई समझ पाता तब वह आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ वारदात को देखती रही और किसी ने शख्स की मदद  नहीं की। अचानक घटना के होने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोग वहां से भाग गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित शख्स के साथ मौजूद उसके बच्चे जमीन पर गिरे पिता को उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान अरशद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अरशद का दो आरोपियों - बिलाल और दानिश - से झगड़ा हुआ था, जो फिलहाल फरार हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

Web Title: Man Shot Dead at Point-Blank Range in front of children in Meerut Uttar Pradesh Disturbing Video Surfaces

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे