देवर-भाभी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो उसे दी ऐसी सजा

By एस पी सिन्हा | Updated: November 18, 2018 18:47 IST2018-11-18T18:28:30+5:302018-11-18T18:47:38+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक 30 वर्षीय अशोक उरांव की पत्नी प्रमिला देवी और अशोक उरांव का छोटा भाई बिजला उरांव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस बात का विरोध बिजला उरांव की पत्नी सिंगोली देवी किया करती थी। लेकिन, दोनों के प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ा की किसी की सुनने को लिए तैयार नहीं था। 

man murder by his wife and younger brother due to illicit relationship in bihar | देवर-भाभी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो उसे दी ऐसी सजा

देवर-भाभी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो उसे दी ऐसी सजा

बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बावनगंज पंचायत के टापू टोला गांव में प्रेम प्रसंग मामले में 30 वर्षीय युवक की हत्या उसकी पत्नी और बड़े भाई ने पीट-पीटकर कर दी। सूचना मिलते हीं पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और गांव में ही छिपे हत्या आरोपित को गांव वालों की मदद से गिरफ्तार कर लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक 30 वर्षीय अशोक उरांव की पत्नी प्रमिला देवी और अशोक उरांव का छोटा भाई बिजला उरांव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस बात का विरोध बिजला उरांव की पत्नी सिंगोली देवी किया करती थी। लेकिन, दोनों के प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ा की किसी की सुनने को लिए तैयार नहीं था। 

शाम के वक्त अशोक उरांव ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। विवाद काफी होने के बाद बिजला उरांव व प्रमिला देवी ने अशोक उरांव पर हमला कर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया। उसके बाद शव को छोड़ कर दोनों गांव में ही छुप गए। 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोढ़ा थाना पुलिस को दिया। मौके पर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ टापू गांव पहुंचे। पीड़ित परिवार से पूछताछ के बाद घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कोढ़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। 

ग्रामीणों की सूचना पर गांव में छिपे हत्यारोपित बिजला उरांव व प्रमिला देवी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर मृतक अशोक उरांव की दीदी लिलिया देवी के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराने की बात कही गई है। 

Web Title: man murder by his wife and younger brother due to illicit relationship in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे